10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021 LIVE Updates: IPL में आज दो नए कप्तान पंत और संजू सैमसन के बीच होगा महामुकाबला, जानिए किसका पलड़ा कितना भारी

IPL 2021 LIVE Updates, RR vs DC Match LIVE : मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में आज दो नये कप्तानों के बीच में भीड़ंत होने जा रहा है. राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान संजू सैमसन और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान रिषभ पंत आइपीएल 2021 के सातवें मुकाबले में आमने-सामने होंगे. दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नये कप्तान रिषभ पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया, लेकिन रॉयल्स कोकरीबी मुकाबले में पंजाब किंग्स के खिलाफ चार रन से शिकस्त झेलनी पड़ी. वहीं कल खेले गए रोमांचक मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. आइपीएल 2021 से जुड़े हर अपडेट के लिए बने रहे prabhatkhabar.com के साथ

लाइव अपडेट

दिल्ली के बुरी खबर 

राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले से ठीक पहले दिल्‍ली के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्किया की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आ गई. नॉर्किया राजस्‍थान के खिलाफ मुकाबले में प्‍लेइंग इलेवन का हिस्‍सा नहीं होंगे.

ऐसी हो सकती है राजस्थान की टीम 

राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन- मनन वोहरा, जोस बटलर (विकेटकीपर), संजू सैमसन, डेविड मिलर, शिवम दुबे, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, श्रेयस गोपाल, चेतन सकारिया और मुस्ताफिजुर रहमान.

इस टीम के साथ उतर सकती है दिल्ली कैपिटल्स

शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (c & wk), मार्कस स्टोइनिस, शिम्रोन हेटमेयर, क्रिस वोक्स, रविचंद्रन अश्विन, रबाडा, अमित मिश्रा, अवेश खान

दिल्ली और राजस्थान में बराबरी का रहा है मुकाबला 

IPL में दिल्ली और राजस्थान के बीच अब तक खेले गए मुकाबलों में दोनों ही टीम बराबरी पर रही है. दोनों टीमें अब तक 22 बार टकरा चुकी हैं. इनमें 11 बार दिल्ली और इतनी ही बार राजस्थान को भी जीत मिली है.

हर्षल पटेल के पास पर्पल कैप 

पर्पल कैप आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल के पास है, जिन्होंने आईपीएल 2021 के शुरुआती मैच में 5 विकेट लिए थे. उन्होंने दो मुकाबलों में 7 विकेट चटकाए हैं.

नीतीश राणा के पास है ऑरेंज कैप

बात अगर सबसे ज्यादा रन बनाने की करे तो अभी तक खेले गये सभी मुकाबलों में बल्लेबाजों ने जमकर रन बनाए हैं. कोलकाता के नीतीश राणा के पास ऑरेंज कैप है. उन्होंने लगातार दो अर्धशतक लगाए हैं. वहीं उनके बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन हैं जिन्होंने 119 रनों की शानदार पारी खेलने के साथ थी.

शानदार फॉर्म में हैं दिल्ली के बल्लेबाज 

दिल्ली कैपिटल्स ने अपने नये कप्तान रिषभ पंत के नेतृत्व में शानदार शुरुआत करते हुए अपने पहले मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स को सात विकेट से हराया था. दिल्ली के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने पहले ही मैच में शानदार पारियां खेली थी.

IPL में आज होगा महामुकाबला

मुंबई के वानखेड़े स्टेडिमय में आज दो नये कप्तानों के बीच में भीड़ंत होने जा रहा है. यह इस सीजन में पहली बार कप्तानी संभालने वाले दो युवा विकेटकीपर बल्लेबाजों ऋषभ पंत (दिल्ली) और संजू सैमसन (राजस्थान) की पहली भिड़ंत भी है.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की लगातार दूसरी जीत 

विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) ने लगातार दूसरी जीत दर्ज की है.रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने रोमांचक मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 6 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की टीम आरसीबी के लक्ष्य का पीछा करते हुए 20 ओवर में 9 विकेट पर केवल 143 रन ही बना पायी. आरसीबी ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 149 रन बनाया था.

रसेल ने पिच पर निकाली भड़ास 

कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के आक्रामक ऑलराउंडर आंद्रे रसेल ने यहां मुंबई इंडियन्स के खिलाफ करीबी मुकाबले में अपनी टीम की 10 रन की हार के लिए पिच को जिम्मेदार ठहराया और कहा कि उनकी टीम आगामी मैचों में मजबूत वापसी करेगी. केकेआर ने अंतिम ओवरों में घुटने टेक दिये थे. केकेआर को अंतिम 27 गेंद में सिर्फ 30 रन की दरकार थी, लेकिन केकेआर के रसेल और दिनेश कार्तिक जैसे फिनिशर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे.

रोहित ने स्पेशल मैसेज 

मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने अपने जूतों का इस्तेमाल वन्यजीवों और पर्यावरण संबंधित मुद्दों को उजागर करने के लिए जारी रखा और वह बीती रात कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) मैच में ‘समुद्रों को प्लास्टिक मुक्त’ करने के लिए जागरूकता फैलाने के लिए नीले रंग के पानी में टर्टल (बड़ा कछुआ) की तस्वीर वाले जूते पहने थे. रोहित ने आइपीएल के उद्घाटन मैच में ‘एक सींग वाले गैंडे’ की तस्वीर वाले जूते पहनकर विलुप्त गैंडों की प्रजाति को बचाने की अपील की थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें