IPL 2021: इस साल नहीं चमका एम एस धोनी का बल्ला, अब तक लगा पाए हैं केवल एक ही छक्का

Prabhat khabar Digital

चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का बल्ला आईपीएल 2021 में एक बार भी नहीं चमका है. न तो उनके बल्ले से शानदार हेलीकॉप्टर शॉट देखने को मिला और न ही उन्होंने कोई बड़ी पारी ही खेली है.

| PTI

2021 आईपीएल में धोनी ने अब तक केवल 51 रन बनाए हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 18 रन रहा है, जो उन्होंने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ बनाया था. वह भी आईपीएल के पहले सीजन में. केकेआर के खिलाफ उन्होंने 17 रनों की पारी खेली है.

| PTI

यह अलग बात है कि सीएसके की टीम प्वाइंट टेबल में शीर्ष चार टीमों में शामिल है, लेकिन एमएस धोनी के फैन्स उनके बल्ले से बड़े शॉट का इंतजार कर रहे हैं. हेलीकॉप्टर शॉट उनका सिग्नेचर शॉट है, जो अब तक देखने को नहीं मिला.

| PTI

दोनों सीजन में अब तक खेले गये मुकाबले में धोनी ने केवल एक छक्का लगाया है. 2021 आईपीएल की बात करें तो धोनी ने 10 मैच में कुल 51 रन बनाए हैं. उन्होंने अब तक एक भी अर्धशतक नहीं जमाया है.

| PTI

10 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले मुकाबले में धोनी खाता भी नहीं खोल पाए थे. वहीं 16 अप्रैल को पंजाब के खिलाफ वे खेले ही नहीं थे. 19 अप्रैल को राजस्थान के खिलाफ उन्होंने इस सीजन का सर्वाधिक 18 रन बनाया था.

| PTI

वहीं, 21 अप्रैल को उन्होंने केकेआर के खिलाफ 17 रनों की पारी खेली. 25 अप्रैल को आरसीबी के खिलाफ धोनी ने 2 रन बनाए थे. 28 अप्रैल को हैदराबाद के खिलाफ धोनी नहीं खेले पाए थे. 01 मई को भी एमआई के खिलाफ धोनी नहीं खेल पाए थे.

| PTI

दूसरे सीजन की शुरुआत में फिर मुंबई के खिलाफ 19 सितंबर को धोनी 3 ही रन बना पाए थे. उसके बाद दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ भी धोनी का बल्ला नहीं बोला और वे नाबाद 11 रन ही बना सके.

| PTI