-
आईपीएल 2021 की शुरुआत आज से, पहले मुकाबले में मुंबई और आरसीबी के बीच भिड़ंत
-
शाम 7:30 में मैच की शुरुआत, टॉस 7 बजे
-
मुंबई की ओर से सचिन के बेटे अर्जुन तेंदुलकर कर सकते हैं डेब्यू
MI vs RCB : आईपीएल 2021 (IPL 2021) का इंजतार आज खत्म होने वाला है. आज शाम मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) की टीमें उद्घाटन मैच में भिड़ेंगी. दोनों टीमों में कई मैच विनर खिलाड़ी हैं, जो अकेले दम पर मैच का रुख बदलने में सक्षम हैं.
रोहित शर्मा की अगुआई वाली मुंबई इंडियंस छठी बार चैंपियन बनने के लिए अपने अभियान की आज से शुरुआत करना चाहेगी. वहीं विराट कोहली की टीम आरसीबी भी मुंबई इंडियंस को हराकर जीत के साथ अपनी शुरुआत करना चाहेगी. मुकाबला दमदार होने की उम्मीद की जा रही है.
दोनों टीमों के बीच मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. मैच की शुरुआत 7:30 बजे रात से होगी, जबकि टॉस 7 बजे होगा.
कोहली और रोहित की टीम में कई खिलाड़ी नये हैं, जो डेब्यू करने के लिए तैयार हैं. वैसे खिलाड़ियों में मुंबई की ओर से सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर और दक्षिण अफ्रीका के मार्को जेंसन शामिल हैं. जबकि आरसीबी की ओर से पवन देशपांडे, रजत पाटीदर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भारत.
Also Read: T20 World Cup 2021 : कोरोना के बीच भारत में टी20 वर्ल्ड कप होगा या नहीं ? ICC ने दिया जवाब
संभावित प्लेइंग इलेवन
मुंबई इंडियंस – रोहित शर्मा, इशान किशन, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, किरोन पोलार्ड, क्रुणाल क्रुणाल, जेम्स नीशम, क्रिस लिन, जसप्रित बुमराह, राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट.
आरसीबी – विराट कोहली, वाशिंगटन सुंदर, एबी डिविलियर्स, मैक्सवेल, रजत पाटीदार, देवदत्त पडिक्कल, जैमीसन, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज और यजुवेंद्र चहल.
Posted By – Arbind Kumar Mishra