इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन को लेकर तैयारियां शुरू हो रही है. 4 जनवरी को आईपीएल की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में सभी टीमों को आदेश दिया गया है कि टीम जिन खिलाड़ियों को नये सीजन में रिलीज करना चाहती है उनके नाम 20 जनवरी तक बीसीसीआई को बता दे.
नये खिलाड़ी 4 फरवरी तक अपना नाम नीलामी के लिए दे सकते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के सीओओ हेमंग अमीन ने बताया कि सभी फ्रेंचाइजी खिलाड़ी रिलीज करने की प्रक्रिया 20 जनवरी से पहले पूरी कर लें. जिन खिलाड़ियों ने कांट्रैक्ट नहीं साइन किया हैं वो 4 फरवरी की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बीसीसीआई स्टेट एसोसिएशन को फॉर्म भेजगी. इस दौरान बीसीसीआई खिलाड़ी या उनके मैनेजर से कोई बातचीत नहीं करेगी. अगर इस प्रक्रिया में कोई गलती होती है तो इसके लिए खिलाड़ी ही जिम्मेदार होंगे. उन्होंने बता दिया कि ऑनलाइन आवेदन करना कितना जरूरी होगा.
Also Read: सिर्फ अपने देश ही नहीं इन पड़ोसी देशों में भी कोरोना से लड़ेगी भारत की वैक्सीन
हेमंग अमीन ने जानकारी दी है कि इस बार वैसे खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले सकेंगे जिनका जन्म 1 अप्रैल 2002 के बाद हुआ है. इस निलामी में हिस्सा लेने के खिलाड़ी का प्रथम श्रेणी में खेलना अनिवार्य होगा. वैसे खिलाड़ी जो भारत के लिए खेले बगैर घरेलू टूर्नामेंट खेलकर रिटायर हुए हैं उन्हें बीसीसीआई से इजाजत लेनी होगी. अभी आईपीएल की तारीख और समय तय नहीं किया गया है. संभव है कि इस बार मैच भारत में ही होगा.