IPL 2021 Points Table: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण शुरूआत होते ही प्लेऑफ की रेस की तस्वीर बदलने लगी है. राजस्थान रॉयल्स पंजाब किंग्स को 2 रन से मात देकर चौथे स्थान पर मौजूद मुंबई इंडियंस (MI) की बराबरी पर पहुंच गया है. रन रेट के अंतर के कारण वह मुंबई के बाद 5वें स्थान पर है. पंजाब पर जीत से राजस्थान टीम को एक स्थान का फायदा हुआ और वो 5वें स्थान पर पहुंच गई है. वहीं चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) पहले पायदान पर बरकरार है.
वाइंट टेबल पर महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सुपर किंग्स 8 मैच में 6 जीत और 2 हार के बाद 12 अंक लेकर पहले स्थान पर बरकरार है. जबकि 8 मैचों में 6 जीत और दो हार के बाद 12 अंक लेकर दिल्ली की टीम दूसरे स्थान पर पहुंच गयी है. मुंबई की टीम 8 मैच में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है. वहीं कोहली की अगुवाई वाली आरसीबी चौथे स्थान पर पहुंच गयी है.
Also Read: IPL 2021 के बीच में ही चली जाएगी विराट कोहली की कप्तानी! पूर्व क्रिकेटर ने कहा – उनपर है काफी दबावआरसीबी को 8 मैचों में 5 में जीत और तीन में हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान की टीम 8 में 4 जीत और 4 हार के बाद 8 अंक लेकर 5वें स्थान पर बनी हुई है.कोलकाता की टीम 8 में 3 जीत और 5 हार के बाद 6 अंक लेकर 6वें, जबकि पंजाब की टीम को कल खेले गए मुकाबले में मिली हार से प्वाइंट टेबल में भी बड़ा नुकसाल उठाना पड़ा है. पंजाब की टीम 9 मैचों में 3 जीत और 6 हार से साथ 7वें स्थान पर बनी हुई है. वहीं हैदराबाद 7 मैचों में केवल एक जीत और 6 हार के बाद केवल 2 अंक लेकर सबसे आखिरी स्थान पर पहुंच गयी है.