Chennai Super Kings vs Kolkata Knight Riders, 38th Match रविंद्र जडेजा ने 8 गेंदों पर 22 रन की कीमती पारी खेलकर कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ चेन्नई सुपर किंग्स को बड़ी जीत दिलाया और कप्तान धोनी का विश्वास जीत लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स ने केकेआर के खिलाफ लगभग मुकाबला गंवा दिया था. 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर जब कप्तान महेंद्र सिंह का विकेट चेन्नई ने गंवाया तो जीत की सारी उम्मीदें सभी ने छोड़ दी.
क्योंकि उस समय चेन्नई को जीत के लिए 15 गेंदों में 29 रन चाहिए थे. धोनी के आउट होने के बाद जडेजा बल्लेबाजी करने आये. उन्होंने न केवल एक छोर को संभाले रखा बल्कि स्कोर को भी तेजी से आगे बढ़ाया.
चेन्नई के सामने 172 रन का लक्ष्य था. फाफ डुप्लेसिस (30 गेंदों पर 44 रन) और रुतुराज गायकवाड़ (28 गेंदों पर 40 रन) ने पहले विकेट के लिये 74 रन जोड़कर उसे अच्छी शुरुआत दिलायी.
मोईन अली ने 28 गेंदों पर 32 रन बनाये लेकिन वह जडेजा थे जिन्होंने मुश्किल परिस्थितियों में दो चौके और दो छक्के जड़े जिससे चेन्नई ने आठ विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया.
शानदार पारी के लिए जडेजा को मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. जडेजा ने अपने अवॉर्ड को अपनी बेटी निघ्याना के नाम किया. जडेजा ने मैच के बाद कहा, पांच महीन से जब आप टेस्ट क्रिकेट खेल रहे हों और अचानक वाइड गेंद क्रिकेट खेलना आसान नहीं होता.