IPL 2021: ऋतुराज गायकवाड़ का तूफानी शतक, एक ही मैच में तोड़ डाले कई रिकॉर्ड

Prabhat khabar Digital

आईपीएल 2021 के दूसरे सीजन की शुरुआत 19 सितंबर 2021 को हुई है. पहला मैच चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया था. चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ कमाल की फॉर्म में हैं. आज राजस्थान के खिलाफ मैच में उन्होंने शतक जड़ दिया है.

| PTI

रिजुराज गायकवाड़ ने 60 गेंद में 101 रन बनाए हैं. आखिरी गेंद पर रितुराज को शतक पूरा करने के लिए 5 रनों की जरूरत थी. उन्होंने एक गगनचुंबी छक्का जड़कर अपना शतक पूरा किया और नाबाद रहे.

| PTI

गायकवाड़ की शतक के बदौलत शनिवार के मैच में धोनी की चेन्नई ने राजस्थान रॉयल्स को 190 का पहाड़ जैसा लक्ष्य दिया है. गायकवाड़ ने अपनी पारी में 9 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट 168.33 का रहा.

| PTI

19 सितंबर को मुंबई के खिलाफ पहले मैच में गायकवाड़ ने नाबार 88 रन बनाए थे. उन्होंने 58 गेंद में 4 छक्के और 9 चौके की मदद से 88 रन बनाए थे. इसके बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ उन्होंने 1 छक्का और 6 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली थी.

| PTI

दूसरे सीजन में चेन्नई का तीसरा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ था, जिसमें गायकवाड़ ने 28 गेंद पर 40 रन की पारी खेली थी. इस पारी में उन्होंने 3 छक्के और 2 चौके लगाए थे. वहीं चौथे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गायकवाड़ ने 44 रन की पारी खेली.

| PTI

आज की शतक की बदौलत गायकवाड़ ने ऑरेंज कैप पर कब्जा जमा लिया है. 12 मैचों में अब तक गायकवाड़ ने 508 रन बना लिए हैं. जिसमें 3 अर्धशतक और एक शतक शामिल है. आईपीएल 2021 में गायकवाड़ ने 12 मैच में 508 रन बना लिए हैं.

| PTI

गायकवाड़ ने 2020 में आईपीएल में डेब्यू किया था. आईपीएल 2020 में गायकवाड़ को 6 मैच खेलने का मौका मिला था. जिसमें उन्होंने 204 रन बनाए थे. गायकवाड़ का उस सीजन में बेस्ट 72 रन था. 2020 में उन्होंने 3 अर्धशतक जड़ा था.

| PTI