जोस बटलर : राजस्थान के विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर ने पिछल आईपीएल में धूम मचा दिया था. उन्होंने 13 मैचों में 328 रन बनाये थे.
संजू सैमसन : राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन पिछले आईपीएल में शानदार फॉर्म में थे. उन्होंने 3 अर्धशतक की मदद से 375 रन बनाये थे.
राहुल तेवतिया : राजस्थान के राहुल तेवतिया अव्छे ऑलराउंडर हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने बल्ले से 255 रन और 10 विकेट भी चटकाये थे.
जोफ्रा आर्चर : राजस्थान के जोफ्रा आर्चर अच्छे ऑलराउंडर हैं. उन्होंने पिछले आईपीएल में 113 रन और 20 विकेट लिये थे.
क्रिस मॉरिस : क्रिस मॉरिस अच्छे ऑलराउंडर खिलाड़ी माने जाते हैं. राजस्थान ने उन्हें रिकॉर्ड 16.25 करोड़ की बोली लगाकर टीम में शामिल किया है. हालांकि पिछले आईपीएल में उनका प्रदर्शन ठीम नहीं रहा था.
क्रिस गेल : क्रिस गेल यूनिवर्स बॉस माने जाते हैं आईपीएल में उनके नाम सबसे अधिक छक्के का रिकॉर्ड है. गेल ने 349 छक्के लगाये हैं.
मयंक अग्रवाल : मयंक पिछले आईपीएल में बेहतरीन फॉर्म में थे. उन्होंने 1 शतक की मदद से 424 रन बनाये थे.
निकोलस पूरन : पूरन ने भी आईपीएल 2020 में शानदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने 353 रन बनाये थे.
केएल राहुल : पंजाब टीम के कप्तान केएल राहुल खतरनाक खिलाड़ी माने जाते हैं. पिछले आईपीएल में उन्होंने सबसे अधिक 670 रन बनाये थे, जिसमें एक शतक भी शामिल है.