IPL 2021: प्रीति जिंटा की टीम पंजाब किंग्स में शामिल हुआ यह खतरनाक गेंदबाज, पहले ही T20 में मचायी थी खलबली

Prabhat khabar Digital

logo_app

IPL 2021: यूएई में 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबले शुरू हो जाएंगे. पहले मुकाबले के लिए चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और मुंबई इंडियंस ( Mumbai Indians)के खिलाफ मुकाबले के लिए पूरी तरह से तैयार है.

| instagram

logo_app

इधर बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा (Preeti Zinta) की टीम पंजाब किंग्स ने भी ट्रॉफी जीतने की कमर कस ली है और एक ऐसे तेज गेंदबाज को अपनी टीम में शामिल किया है, जिसने अपने पहले टी20 मुकाबले में हैट्रिक विकेट चटकाकर क्रिकेट में तहलका मचा दिया था.

| instagram

logo_app

पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस (Nathan ellis) को 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी सत्र के लिये वैकल्पिक खिलाड़ी के तौर पर टीम में शामिल किया है.

| instagram

पंजाब किंग्स को दूसरे चरण के दौरान रिले मेरेडिथ और केन रिचर्डसन की कमी खलेगी. टीम ने बताया, पंजाब किंग्स ने ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज नाथन एलिस को टीम में शामिल किया है.

| instagram

वह वीवो इंडियन प्रीमियर लीग के बाकी सत्र में टीम का हिस्सा होंगे. अपना पृथकवास पूरा करने के बाद वह जल्दी ही टीम से जुड़ेंगे. एलिस ने अगस्त 2021 में बांग्लादेश के खिलाफ पदार्पण मैच में ही हैट्रिक लगाते हुए 34 रन देकर तीन विकेट लिये थे.

| instagram

वह टी20 विश्व कप के लिये ऑस्ट्रेलियाई टीम के रिजर्व खिलाड़ियों में से है. उन्होंने इस साल बिग बैश लीग में 14 मैचों में 20 विकेट लिये.

| instagram