13.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2021: युवा शागिर्द पंत और उस्ताद धौनी में किसका पलड़ा कितना भारी, कैसी होगी CSK और Delhi की प्लेइंग इलेवन, यहां जानें सबकुछ

IPL 2021: दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी खेल रही है, जो भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के रूप में धोनी (MS Dhoni) के उत्तराधिकारी माने जा रहे हैं.

IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के दूसरे मुकाबले में आज वानखेड़े स्टेडियम (Wankhede Stadium Mumbai) में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच मुकाबला खेला जाएगा. रिषभ पंत (Rishabh Pant) की कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स और महेंद्र सिंह धौनी (MS Dhoni) की चेन्नई सुपर किंग्स जब आमने सामने होंगी, तो यह मुकाबला ‘एक युवा शागिर्द और उसके उस्ताद’ का भी होगा.

दिल्ली की मजबूती 

दिल्ली की टीम श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद ऋषभ पंत की कप्तानी खेल रही है, जो भारत के फर्स्ट च्वाइस विकेटकीपर के रूप में धोनी के उत्तराधिकारी माने जा रहे हैं. पंत ने अतीत में कहा है कि वह धोनी का अनुकरण करना चाहते हैं लेकिन लगता है कि वह अपनी अलग जगह बना रहे हैं. दिल्ली के लिए सबसे बड़ी बात यह उसके कप्तान ऋषभ पंत शानदार फॉर्म में हैं. वहीं टीम में रहाणे, अश्विन और स्मिथ जैसी कई अनुभवी खिलाड़ी हैं.

Also Read: IPL 2021, MI Vs RCB: डिविलियर्स ने बल्लेबाजी से फिर जीता दिल, सहवाग ने IPL लोगो को लेकर ऐसा किया ट्वीट कि फिर आने लगे मजेदार कमेंट
तीन बार की चैंपियन चेन्नई आगे जीत की चुनौती 

वहीं तीन बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स पिछले साल आठ टीमों में सातवें स्थान पर रही. उस खराब प्रदर्शन को भुलाने के लिए आइपीएल की धुरंधर टीम जीत के साथ आगाज करना चाहेगी. रैना का वापसी चेन्नई के लिए बहुत राहत की बात होगी. वहीं ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जैसन बेहरेनडोर्फ चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में अपने देश के जोस हेजलवुड की जगह आइपीएल के 14वें सत्र से जुड़ेंगे. आइपीएल आयोजकों ने इसकी जानकारी दी. हेजलवुड ने कुछ दिन पहले टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था.

आंकड़ों में चेन्नई की टीम है भारी 

दिल्ली की टीम संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेले गए पिछले सीजन के फाइनल में हारी थी. आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 23 मुकाबले हुए हैं. चेन्नई ने 15 मैच जीते हैं, जबकि दिल्ली को 8 में में सफलता मिली. पिछले पांच मैचों में चेन्नई का पलड़ा भारी रहा. उसने दिल्ली से 3 मुकाबले जीते.

ये हैं दोनों की संभावित प्लेइंग इलेवन

दिल्ली कैपिटल्स : रिषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, अजिंक्य रहाणे, शिमरोन हेटमायेर, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, आर अश्विन , उमेश यादव, सैम बिलिंग्स, इशांत शर्मा.

चेन्नई सुपर किंग्स : महेंद्र सिंह धौनी (कप्तान), सुरेश रैना, अंबाती रायडू, दीपक चाहर, ड्वेन ब्रावो, फाफ डु प्लेसी, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, सैम करन, लुंगी एनगिडि, मिचेल सैंटनर.

मैच का समय : शाम 7. 30 बजे से.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें