Bangalore vs Punjab, 48th Match आईपीएल 2021 के 48वें मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. शारजाह में खेले गये मुकाबले में विराट कोहली की अगुआई वाली आरसीबी की टीम ने पंजाब किंग्स को 6 रन से हरा दिया और प्लेऑफ में जगह बना लिया.
बहरहाल पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबले के दौरान मैदान पर रोमांच चरम पर था. एक समय तो ऐसा हुआ कि आरसीबी की पारी के दौरान पंजाब के कप्तान केएल राहुल मैदानी अंपायर से भिड़ गये.
दरअसल बैंगलोर की पारी के 8वें ओवर में रवि बिश्नोई के ओवर की चौथी गेंद पर ऐसा वाकया हुआ कि पंजाब के कप्तान केएल राहुल अपना आपा खो बैठे और अंपायर से ही भिड़ गये.
बिश्नोई की चौथी गेंद को देवदत्त पडिक्कल ने स्वीप शॉट लगाने की कोशिश की, लेकिन सही तरह से गेंद को खेल नहीं पाये और बल्ले से करीब होकर सीधे विकेट कीपर केएल राहुल के दस्ताने में गेंद चली गयी. पंजाब की टीम ने दमदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने अपील को नकार दिया और पडिक्कल को नॉट आउट करार दिया.
केएल राहुल फौरन रिव्यू ले लिया और फैसला थर्ड अंपायर के पास चल गयी. लेकिन थर्ड अंपायर ने भी पडिक्कल को नॉट आउट ही करार दिया.
लेकिन फैसले से केएल राहुल नाराज हो गये. ऐसा इसलिए क्योंकि अट्रा ऐज में साफ नजर आ रहा था कि गेंद ग्लव्स से निकल कर सीधे केएल राहुल के दस्ताने में चली गयी थी.
इसको लेकर राहुल अंपायर के पास गये और अल्ट्रा ऐज की बात की लेकिन अंपायर ने उनकी शिकायत को नकार दिया. टीवी कमेंटेटर से लेकर सोशल मीडिया तक सभी इस फैसले पर सवाल उठाते दिखे.
गौतम गंभीर और आकाश चोपड़ा ने भी थर्ड अंपायर के फैसले पर सवाल उठाया और पूछा आखिर पडिक्कल नॉट आउट कैसे थे. सोशल मीडिया पर भी क्रिकेट फैन्स फैसले पर नाराजगी जता रहे हैं.
गौरतलब है कि पंजाब और आरसीबी के बीच मुकाबले में कोहली सेना ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट पर 164 रन बनाया. जिसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर केवल 158 रन ही बना पायी.