10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: काली बिल्ली ने उठाया आरसीबी और पंजाब मुकाबले का लुत्फ, साइट स्क्रीन पर किया कब्जा, वीडियो वायरल

आरसीबी और पंजाब के बीच जब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, उस समय अचानक कैमरे की नजर एक काली बिल्ली पर पड़ी. बिल्ली स्टेडियम छोड़ मैच का आनंद उठाने के लिए सीधे साइट स्क्रीन पर बैठ गयी.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और पंजाब किंग्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया जिसमें पंजाब ने आरसीबी को 54 रनों से हराया. पंजाब की जीत में जॉनी बेयरस्टो और लिविंगस्टोन की तूफानी पारी खेली. बेयरस्टो ने केवल 29 गेंदों में 4 चौके और 7 छक्कों की मदद से 66 रन बनाये, तो लिविंगस्टोन ने 42 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 70 रन बनाये. पंजाब और आरसीबी के बीच रोमांचक मुकाबले में एक ऐसी घटना घटी, जिसने सभी का ध्यान अपनी ओर खिंचा. दरअसल मैच का आनंद उठाने के बाद काली बिल्ली भी स्टेडियम पहुंच गयी, जिसे देखकर सभी हैरान हो गये.

काली बिल्ली पहुंची आरसीबी और पंजाब का मुकाबला देखने

आरसीबी और पंजाब के बीच जब मुकाबला रोमांचक मोड़ पर था, उस समय अचानक कैमरे की नजर एक काली बिल्ली पर पड़ी. बिल्ली स्टेडियम छोड़ मैच का आनंद उठाने के लिए सीधे साइट स्क्रीन पर बैठ गयी.

Also Read: IPL 2022 Points Table: नयी टीमें लखनऊ और गुजरात प्लेऑफ में, मुंबई और चेन्नई बाहर, देखें अन्य टीमों का हाल

काली बिल्ली को साइट स्क्रीन पर बैठी देख अपनी हंसी नहीं रोक पाये

पंजाब के विशाल स्कोर का पीछा करने के लिए जब आरसीबी की टीम मैदान पर उतरी, तो चौथी गेंद पर ही सलामी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने गेंदबाज को गेंद डालने से रोक दिया. रनअप पर आ चुके हरप्रीत बरार जब डुप्लेसी ने हाथ का इशारा कर गेंद डालने से रोक दिया, तो सभी हैरान रह गये, किसी यह समझ में नहीं आ रहा था कि आखिर मामला क्या हो गया. उसी समय कैमरे की काली बिल्ली पर गयी, स्क्रीन पर बिल्ली को देखकर सभी हैरान रह गये. हालांकि साइट स्क्रीन पर टहलते हुए कुछ ही देर में बिल्ली वहां से चली गयी, लेकिन डुप्लेसी अपनी हंसी नहीं रोक पाये. अब काली बिल्ली की तस्वीरें तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें