10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: वानखेड़े में 10 साल बाद KKR की पहली जीत, पहला मैच गंवाने वाले CSK के पहले कप्तान बने जडेजा

IPL 2022: रवींद्र जडेजा पहला मैच आइपीएल में हारनेवाले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान बन गये हैं. धोनी ने 2008 और रैना ने 2010 में कप्तानी में पहला मैच जीता था. आइपीएल में ब्रावो ने की सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी की. मैच की खास बातें यहां

IPL 2022/KKRvsCSK : उमेश यादव (20 रन पर दो विकेट) की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद अजिंक्य रहाणे (34 गेंद में 44 रन) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सत्र के पहले में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ छह विकेट की शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई की टीम टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की 38 गेंद में नाबाद 50 रन की पारी के बावजूद पांच विकेट पर 131 रन ही बना सकी.

केकेआर ने 18.3 ओवर में चार विकेट पर 133 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर पिछले सत्र के फाइनल में मिली हार के गम को कुछ हद तक कम किया. इसके साथ ही केकेआर की मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में 10 साल बाद पहली जीत है. इससे पहले उसने इस मैदान पर आखिरी जीत 15 मई, 2012 को हासिल की थी. तब उसने मुंबई इंडियंस को 32 रन से हराया था. मैन ऑफ द मैच उमेश यादव ने शानदार गेंदबाजी की.

ये भी जानें

-आइपीएल में पहला मैच गंवाने वाले चेन्नई के पहले कप्तान बने रवींद्र जडेजा

-रवींद्र जडेजा पहला मैच आइपीएल में हारनेवाले चेन्नई सुपर किंग्स के पहले कप्तान बन गये हैं. धोनी ने 2008 और रैना ने 2010 में कप्तानी में पहला मैच जीता था.

-चेन्नई सुपर किंग्स डिफेंडिग चैंपियन के तौर पर आठ वर्ष बाद ओपनिंग मैच हारी है. इसके पहले 2012 में ओपनिंग मैच गंवाया था.

-धौनी आइपीएल में नाबाद रहते हुए सबसे अधिक अर्धशतक (20) लगानेवाले भारत बल्लेबाज बन गये हैं.

Also Read: IPL 2022, CSK VS KKR : धोनी पर भारी पड़े रहाणे, कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया
आइपीएल में ब्रावो ने की सबसे अधिक विकेट लेने के रिकॉर्ड की बराबरी

विकेट- गेंदबाज

170-ड्वेन ब्रॉवो

170 – मलिंगा

166 – अमित मिश्रा

157- पीयूष चावला

150- हरभजन

जीत से आगाज करना चाहेंगी मुंबई व दिल्ली

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस इंडियन प्रीमियर लीग के अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी, तो दिग्गजों के इस मुकाबले में अतीत का प्रदर्शन बेमानी हो जायेगा. मुंबई ने कप्तान रोहित शर्मा, इशान किशन, कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह समेत अपनी कोर टीम कायम रखी है. दिल्ली के खिलाफ क्रिकेट क्लब ऑफ इंडिया मैदान पर होने वाले मैच में इन चारों का प्रदर्शन काफी अहम होगी. सभी प्रारूपों में भारत के नये कप्तान रोहित की नेतृत्व क्षमता और तकनीकी कौशल से सभी वाकिफ हैं. अब देखना यह है कि बतौर कप्तान दिल्ली के लिए रिषभ पंत का प्रदर्शन कैसा रहता है, जिन्हें भारत का भावी कप्तान माना जा रहा है. रोहित बता ही चुके हैं कि वह और इशान पारी का आगाज करेंगे.

आरसीबी का पहला मैच पंजाब किंग्स से

कप्तानी छोड़ने से बतौर बल्लेबाज भले ही विराट कोहली पर दबाव कम हो गया हो, लेकिन आइपीएल 15 के पहले मैच में पंजाब किंग्स के खिलाफ रविवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु उतरेगी, तो सभी की नजरें उन्हीं पर रहेगी. एक दशक में पहली बार कोहली टीम की कप्तानी नहीं कर रहे हैं और एक खिलाड़ी के रूप में ही खेलेंगे. कोहली की कोशिश खोया फॉर्म हासिल करके टीम को पहली बार आइपीएल खिताब दिलाने की होगी. आरसीबी और पंजाब किंग्स दोनों के पास फाफ डुप्लेसी और मयंक अग्रवाल के रूप में नये कप्तान हैं, लेकिन आकर्षण का केंद्र कोहली ही रहेंगे. कोहली ने 2013 में न्यूजीलैंड के डेनियल विटोरी से आरसीबी की कमान ली थी और आठ सत्र में कप्तानी के बाद पिछले साल यह जिम्मेदारी छोड़ दी. कोहली की कप्तानी में आरसीबी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2016 में रहा जब टीम उपविजेता रही थी और कोहली ने चार शतक समेत 900 रन बनाये थे.

Posted By : Amitabh Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें