10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022, CSK VS KKR : धोनी पर भारी पड़े रहाणे, कोलकाता ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराया

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सत्र के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया.

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सत्र के पहले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया. केकेआर ने चेन्नई के 131 रन का पीछा करते हुए 18.3 ओवर में 4 विकेट खोकर 133 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. इसके साथ ही केकेआर ने प्वाइंट टेबल में दो अंकों के साथ पहले स्थान पर भी कब्जा कर लिया.

धोनी पर भारी पड़े रहाणे

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने बेहतरीन पारी खेली. उन्होंने 38 गेंदों का सामना किया, जिसमें 7 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 50 रन बनाये. धोनी की अर्धशतकीय पारी के दम पर चेन्नई का स्कोर 131 तक पहुंचा. लेकिन केकेआर के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने 34 गेंदों में 6 चौकों और एक छक्के की मदद से 44 रन की उपयोगी पारी खेली. चेन्नई ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 131 रन बनाया था.

Also Read: IPL 2022: एमएस धोनी ने जमाया आईपीएल 2022 का पहला अर्धशतक, रॉबिन उथप्पा के नाम चौका और छक्का

चेन्नई की ओर से ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज

चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से ब्रावो सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए. ब्रावो ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 विकेट चटकाये. जबकि एक विकेट सैम बिलिंग्स ने चटकाये. दूसरी ओर केकेआर की ओर से वेंकटेश अय्यर ने 16, नितीश राणा ने 21, सैम बिलिंग्स ने 25 और कप्तान श्रेयस अय्यर ने नाबाद 20 रन बनाये.

आईपीएल में धोनी अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने

धोनी ने 38 गेंद की नाबाद पारी में सात चौके और एक छक्का लगाकर एक बार फिर साबित किया कि भले ही उन्होंने उम्र के 40वें पड़ाव को पार कर लिया हो लेकिन बल्लेबाजी में दमखम बाकी है. वह एडम गिलक्रिस्ट और क्रिस गेल के बाद आईपीएल में अर्धशतक लगाने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. धोनी ने आईपीएल में 24वां अर्धशतक लगाने के साथ छठे विकेट के लिए टीम के नये कप्तान रविन्द्र जडेजा के साथ 66 रन की अटूट साझेदारी की.

चेन्नई की खराब शुरुआत

टॉस गंवाने के बाद बल्लेबाजी के लिए उतरी चेन्नई सुपर किंग्स के भरोसेमंद सलामी बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ को पहले ओवर में ही अनुभवी उमेश यादव ने खाता खोले बगैर पवेलियन भेज दिया. इस शुरुआती झटके का हालांकि रॉबिन उथप्पा पर कोई असर नहीं पड़ा उन्होंने तीसरे ओवर में उमेश यादव और चौथे ओवर में शिवम मावी के खिलाफ छक्का जड़कर अपना हाथ खोला. टीम के दूसरे सलामी बल्लेबाज डेवन कॉन्वे (तीन रन) क्रीज पर सहज नहीं दिखे और पांचवें ओवर में उमेश यादव की गेंद पर कप्तान श्रेयस अय्यर को कैच थमा बैठे. पावर प्ले के बाद टीम का स्कोर दो विकेट पर सिर्फ 35 रन था. अनुभवी अंबाती रायुडू ने वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ छक्का जड़ा लेकिन इस रहस्यमयी स्पिनर ने इस ओवर की आखिरी गेंद पर उथप्पा को फंसा लिया और विकेटकीपर शेल्डन जैक्सन शानदार स्टंपिंग कर 21 गेंद में उनकी 28 रन की पारी को खत्म किया. रायुडू 15 रन बनाकर रन आउट हुए. शिवम दुबे 3 रन बनाकर आउट हुए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें