17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आईपीएल 2022: कौन हैं चेन्नई को हराने वाले वैभव अरोड़ा, छोड़ना चाहते थे क्रिकेट, अब डेब्यू में मचायी खलबली

आईपीएल 2022: वैभव अरोड़ा को पंजाब ने मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. वैभव ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 4 ओवर में 21 रन खर्च कर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को और ऑलराउंडर मोईन अली को अपना शिकार बनाया.

आईपीएल 2022 ( IPL 2022) में रविवार को पंजाब किंग्स ने धमाकेदारी पारी खेलते हुए चेन्नई सुपर किंग्स को 54 रन से हरा दिया. पंजाब की जीत में लियाम लिविंगस्टोन ने ऑलराउंडर प्रदर्शन किया, जबकि वैभव अरोड़ा (vaibhav arora) ने अपने डेब्यू मैच में घातक गेंदबाजी करते हुए चेन्नई के खेमे में खलबली मचा दी.

वैभव अरोड़ा ने डेब्यू मैच में चटकाये दो विकेट

वैभव अरोड़ा को पंजाब किंग्स ने मेगा ऑक्शन में दो करोड़ रुपये में खरीदा था. लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला. वैभव ने अपने चयन को सही साबित करते हुए 4 ओवर में 21 रन खर्च कर चेन्नई के सलामी बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा को और ऑलराउंडर मोईन अली को अपना शिकार बनाया. वैभव ने अपने पहले ही ओवर में उथप्पा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया. वैभव अरोड़ा ने पहले ही ओवर में जो झटका दिया, उससे चेन्नई की टीम मैच में कभी वापसी नहीं कर पायी.

Also Read: IPL 2022: सुनील गावस्कर ने महेंद्र सिंह धोनी के पारी पर कही बड़ी बात, शिवम दुबे की जमकर की तारीफ

वैभव अरोड़ा ने कभी क्रिकेट छोड़ने का कर लिया था प्लान, आईपीएल डेब्यू मैच में धारदार गेंदबाजी से जीता दिल

हिमाचल प्रदेश के वैभव अरोड़ा ने कभी क्रिकेट छोड़ने का मन बना लिया था, लेकिन आईपीएल डेब्यू मैच में उन्होंने जिस तरह की गेंदबाजी की उससे सभी का दिल जीत लिया. 24 साल के वैभव अरोड़ा ने आर्थिक तंगी के कारण क्रिकेट छोड़ने का फैसला कर लिया था, लेकिन उनके कोच रवि वर्मा ने उन्हें ऐसा करने से रोका और उनका मनोबल बढ़ाया.

आईपीएल में केकेआर का हिस्सा रहे चुके हैं वैभव अरोड़ा

आईपीएल में वैभव को भले ही चेन्नई के खिलाफ मुकाबले में डेब्यू करने का मौका मिला, लेकिन आईपीएल से पहले ही जुड़ चुके थे. पंजाब ने उन्हें 2020 में नेट बॉलर के रूप में अपनी टीम में शामिल किया था. उससे पहले केकेआर की टीम का भी हिस्सा रहे थे वैभव.

आईपीएल के पैसे से मां को घर दिलाना चाहते हैं वैभव

आईपीएल 2022 के लिए हुए मेगा ऑक्शन में वैभव अरोड़ा को खरीदने के लिए फ्रेंचाइजी टीमों के बीच अच्छी होड़ मची थी. लेकिन दो करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स की टीम ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया. अच्छी सैलरी मिलने के बाद जब उनके पूछा गया कि इन पैसों का वो क्या करेंगे, तो वैभव ने बताया था कि वो इस पैसे से मां के लिए घर खरीदेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें