17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Final: टेबल टॉपर गुजरात टाइटंस के लिए अशुभ संकेत, IPL फाइनल ट्रेंड राजस्थान रॉयल्स के पक्ष में..

आईपीएल 2022 में आज गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स के बीच फाइनल मुकाबला खेला जायेगा. यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जायेगा. दोनों टीमें दमदार प्रदर्शन के दम पर फाइनल में पहुंची हैं. गुजराट टाइटंस को टेबल टॉपर रहा है. उन्होंने लीग के 14 में से 10 मुकाबले जीते हैं.

गुजरात टाइटंस के लिए आईपीएल 2022 का सीजन काफी यादगार रहेगा. गुजरात ने इस सीजन में पदार्पण किया और शानदार जीत दर्ज कर प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. बिना किसी असुविधा के हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली टीम अंक तालिका में शीर्ष पर रही. 14 लीग मुकाबलों में गुजरात टाइटंस ने 10 में जीत दर्ज की. प्लेऑफ में राजस्थान रॉयल्स को हराकर गुजरात ने फाइनल का टिकट कटाया.

टॉप में रहते हुए MI ने तीन बार जीता है खिताब

गुजरात टाइटंस के लिए अब तक के आईपीएल फाइनल ट्रेंड एक अशुभ संकेत दिखा रहे हैं. आईपीएल लीग चरण में पहले स्थान पर रहने वाली टीमें 10 बार फाइनल में पहुंची हैं, लेकिन केवल चार मौकों पर खिताब जीतने में सफल रही हैं. मुंबई इंडियंस 2011 के बाद से लीग में शीर्ष पर पहुंचने और खिताब जीतने वाली एकमात्र टीम है. मुंबई इंडियंस ने 2017, 2019 और 2020 में ऐसा किया था.

Also Read: IPL 2022: पहला आईपीएल खेलने वाली गुजरात टाइटंस ट्रॉफी से बस एक जीत दूर, जानें फाइनल में पहुंचने तक का सफर
ऐसा रहा है फाइनल ट्रेंड

वहीं, अंक तालिका में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीमें 11 बार आईपीएल फाइनल खेल चुकी हैं और सात बार खिताब अपने नाम कर चुकी हैं. इसके अलावा, शीर्ष दो में रहने वाली टीमें आईपीएल सीजन में आठ बार फाइनल में पहुंची हैं, जिसमें दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम ने फाइनल में पांच बार जीत हासिल की है. शीर्ष पर काबिज टीम केवल तीन बार खिताब जीती है और ऐसा केवल एक टीम मुंबई इंडियंस ने किया है.

गुजरात ने सीजन में दो बार राजस्थान को हराया

हालांकि गुजरात टाइटंस ने इस सीजन में दो बार राजस्थान रॉयल्स से बेहतर प्रदर्शन किया है और उन्हें दो बार हराया है. लीग मुकाबले में गुजरात टाइटंस ने राजस्थान रॉयल्स को 37 रन से हराया था. जबकि, क्वालीफायर वन में गुजरात ने राजस्थान पर सात विकेट से जीत दर्ज की है. राजस्थान रॉयल्स के लिए अधिकतर मैचों में जीत के हीरो जोस बटलर और युजवेंद्र चहल रहे हैं. फाइनल में इन दोनों का प्रदर्शन मायने रखेगा.

Also Read: IPL 2022: खिताब जीतने वाली टीम पर होगी पैसों की बरसात, जानें हारने वाली टीम को मिलेगा कितना पैसा
गुजरात के निदेशक ने कही यह बात

गुजरात टाइटंस के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने रविवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल से पहले कहा कि हमारे पास कुछ खास करने का अवसर है. हमने अब तक जो हासिल किया है वह भी कुछ खास है. मैं इस फ्रेंचाइजी में शामिल सभी लोगों को बधाई दूंगा जिनके दम पर हमने अब तक जो हासिल किया है. इस उपलब्धि के अलाव भी हमारे लिए और भी बहुत कुछ है. इस साल हम एक समूह के रूप में भी आगे बढ़ रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें