24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: युजवेंद्र चहल को ओपनिंग से दूर रखने के लिए बनाने पड़े इतने रन, शतक के बाद जोस बटलर ने किया मजाक

राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार शतक जड़ दिया. उन्होंने इस सीजन का पहला शतक लगाया. मैच के बाद युजवेंद्र चहल से बात करते हुए उन्होंने मजाक किया. उन्होंने कहा कि आपको ओपनिंग से बाहर रखने के लिए मुझे रन बनाने पड़ रहे हैं.

जोस बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 66 गेंदों में शतक जड़कर राजस्थान रॉयल्स को मौजूदा आईपीएल 2022 सीजन में लगातार दूसरी जीत दर्ज करने में मदद की. बटलर के प्रदर्शन को हरफनमौला गेंदबाजी प्रदर्शन का समर्थन मिला और इसने राजस्थान को पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस पर 23 रन से जीत दर्ज करने में मदद की.

बटलर ने चहल से किया मजाक

खेल समाप्त होने के बाद जोस बटलर और युजवेंद्र चहल ने एक मजेदार बातचीत की. जिसमें बटलर ने मजाक में कहा कि चहल को बल्लेबाजी की शुरुआत से दूर रखने के लिए उन्हें प्रदर्शन करते रहने की जरूरत है. बटलर ने आईपीएल की आधिकारिक वेबसाइट पर पोस्ट किये गये एक वीडियो में चहल से कहा कि जब से आप इस साल आए हैं, आप ओपनिंग स्पॉट पर दबाव डाल रहे हैं. आपको बाहर रखने के लिए कुछ रन बनाने के लिए मुझे समय देना होगा.

Also Read: IPL 2022: यहां देखें आईपीएल का अपडेटेड प्वाइंट टेबल, पर्पल कैप और ऑरेंज कैप की रेस में ये खिलाड़ी हैं आगे
बटलर ने टीम की तारीफ की

अपनी पारी के बारे में बात करते हुए जोस बटलर ने कहा कि जब आप पहले बल्लेबाजी कर रहे होते हैं, तो आप हमेशा यह पता लगाने की कोशिश कर रहे होते हैं कि एक अच्छा स्कोर क्या होगा. मुझे इस साल एक टीम के रूप में हमारे लिए बहुत बड़ी उम्मीदें हैं. सपोर्ट स्टाफ में फ्रैंचाइजी के साथ हमारे पास महान लोग हैं. हमारे पास एक बेहतर टीम है जो जीत रही है.

मुंबई की ओर से ईशान किशन और तिलक वर्मा ने भी जड़ा पचासा

राजस्थान रॉयल्स ने तेजी से विकेट लेने के बाद मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार वापसी की. ईशान किशन और तिलक वर्मा अर्धशतक दर्ज करके मुंबई इंडियंस के लिए शो चला रहे थे, लेकिन नवदीप सैनी के डीप में प्रयास ने किशन का विकेट चटकाने में मदद की. इसके बाद रविचंद्रन अश्विन और चहल ने तिलक वर्मा, टिम डेविड और डेनियल सैम्स को जल्दी-जल्दी आउट कर राजस्थान को खेल पर पूरा नियंत्रण दे दिया.

Also Read: IPL Media Rights: बीसीसीआई को आईपीएल मीडिया राइट्स से होगी 50000 करोड़ की कमाई, टेंडर जारी
राजस्थान अंक तालिका में टॉप पर

इससे पहले बटलर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 68 गेंदों में 11 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 100 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को 20 ओवरों में 193/8 का स्कोर बनाने में मदद की. इस जीत के बाद राजस्थान की टीम अंक तालिका में टॉप पर और मजबूत हो गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें