9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Auction: ये हैं मेगा ऑक्शन में शामिल होने वाले 10 बड़े नाम, जिसपर लगेगी सबसे पहले बोली

मेगा ऑक्शन का जब आयोजन किया जाएगा, तो सबसे पहले टॉप ड्रॉ में शामिल 10 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. टॉप ड्रॉ में शामिल खिलाड़ियों में कुछ भारत के स्टार खिलाड़ी हैं, तो इसमें कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022 Auction) के लिए होने वाले मेगा ऑक्शन का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. इसी महीने 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में खिलाड़ियों की नीलामी होगी. मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों को चुना गया है.

इन खिलाड़ियों पर लगेगी सबसे पहले बोली

मेगा ऑक्शन का जब आयोजन किया जाएगा, तो सबसे पहले टॉप ड्रॉ में शामिल 10 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. टॉप ड्रॉ में शामिल खिलाड़ियों में कुछ भारत के स्टार खिलाड़ी हैं, तो इसमें कुछ विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं. इस सूची में शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, आर अश्विन, मोहम्मद शमी, फॉफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर, पेट कमिंस, डी कॉक, कागिसो रबाडा और ट्रेंट बोल्ट शामिल हैं. ये सभी खिलाड़ी अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपया रखा है.

2 करोड़ रुपये के बेस प्राइस में 48 खिलाड़ी शामिल

मेगा ऑक्शन में शामिल 48 खिलाड़ियों में अपना बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये रखा है. जिसमें टॉप ड्रॉ में शामिल 10 खिलाड़ियों के अलावा भारत के सीनियर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, उमेश यादव, इशांत शर्मा और अजिंक्य रहाणे ने भी खुद को शीर्ष मूल्य वाली श्रेणी में रखा है. नीलामी में हिस्सा लेने वाली 10 टीमें ईशान किशन, देवदत्त पडिकल, वाशिंगटन सुंदर, दीपक चाहर, पिछले सत्र के शीर्ष विकेट लेने वाले हर्षल पटेल, स्पिनर युजवेंद्र चहल और तेज गेंदबाज शारदुल ठाकुर जैसे युवा खिलाड़ियों के लिए बोली लगाना चाहेंगी. यह सभी खिलाड़ी शीर्ष मूल्य वाले दो करोड़ रुपये के वर्ग में है.

Also Read: IPL 2022 Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन के लिए फाइनल लिस्ट जारी, 590 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली

20 खिलाड़ियों का बेस प्राइस डेढ़ करोड़ रुपये

नीलामी सूची में 20 खिलाड़ी हैं जिनका आधार मूल्य डेढ़ करोड़ रुपये है जबकि 34 खिलाड़ी एक करोड़ रुपये के आधार मूल्य वाले क्रिकेटरों की सूची में हैं.

मेगा ऑक्शन के लिए 590 खिलाड़ियों की सूची जारी

12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में होने वाली नीलामी के लिए कुल 590 खिलाड़ियों को चुना गया है. जिसमें 228 कैप्ड, जबकि 355 अनकैप्ड खिलाड़ी शामिल हैं. इस नीलामी में कुल 370 भारतीय खिलाड़ी और 220 विदेशी क्रिकेटर शामिल होंगे. मेगा ऑक्शन में शामिल होने के लिए 1214 खिलाड़ियों ने नामांकन कराया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें