13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: आईपीएल में 6 साल बाद लौट रहा यह तूफान गेंदबाज, मेगा ऑक्शन में हो सकती है पैसों की बरसात

ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) लंबे समय तक दूर रहने के बाद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी पर विचार कर रहे हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे रोमांच भी बढ़ता जा रहा है. खबर है कि आईपीएल सीजन 15 में इस बार 6 साल बाद तूफानी गेंदबाज की वापसी होने वाली है.

दरअसल ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क (Mitchell Starc) लंबे समय तक दूर रहने के बाद व्यस्त कार्यक्रम के बावजूद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में वापसी पर विचार कर रहे हैं.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: लखनऊ और अहमदाबाद फ्रेंचाइजी को BCCI से मिली मंजूरी, 2 हफ्ते में करना होगा ये काम

व्यस्त कार्यक्रम में उप महाद्वीप का दौरा और इस साल के अंत में टी20 विश्व कप खिताब का बचाव शामिल है. स्टार्क अंतिम बार आईपीएल में 2015 में खेले थे. इस तेज गेंदबाज ने कहा कि उन्होंने अभी तक फैसला नहीं किया है, लेकिन लीग की नीलामी में उनका नाम जरूर शामिल होगा जिसके लिये नामांकन शुक्रवार को बंद हो जायेगा.

Also Read: IPL 2022 Mega Auction: आईपीएल मेगा ऑक्शन का डेट फाइनल, जानें कब और कहां होगी खिलाड़ियों की नीलामी

स्टार्क ने 2018 में कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ 9.4 करोड़ रुपये का अनुबंध हासिल किया था, लेकिन चोटिल होने के कारण उन्हें रिलीज करना पड़ा था. आगामी सत्र के लिये ‘मेगा नीलामी’ 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरू में होगी.

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू से स्टार्क ने कहा, मेरे पास दस्तावेज संबंधित काम पूरा करने के लिये दो दिन हैं इसलिये आज ट्रेनिंग से पहले इसे करना होगा.

Also Read: IPL 2022: चीनी कंपनी VIVO की आईपीएल से छुट्टी, टाटा समूह नया प्रायोजक

उन्होंने कहा, मैंने अभी अपना नाम इस नीलामी से बाहर नहीं किया है, लेकिन मेरे पास इस पर फैसला करने के लिये दो और दिन हैं. भले ही कार्यक्रम कुछ भी हो लेकिन मेरा नाम शामिल करना निश्चित ही है. गौरतलब है कि स्टार्क ने अबतक 27 मैचे खेले हैं, जिसमें उन्होंने 96 रन और 34 विकेट चटकाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें