IPL 2022 में दो नई टीम का ऐलान हो गया है. आइपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें होंगी. भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमें जुड़ गयी हैं.
| फोटो - ट्वीटर
कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने IPL लखनऊ फ्रेंचाइजी को 7090 करोड़ रुपये में खरीदा.
| फोटो - ट्वीटर
वहीं अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगा कर अपने नाम की.
| फोटो - ट्वीटर
BCCI को आइपीएल में हिस्सा लेनेवाली दो नयी टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई.
| फोटो - ट्वीटर
अडानी ग्रुप- 5100 करोड़ (अहमदाबाद, लखनऊ के लिए) कोटाक ग्रुप- 4513 करोड़ (अहमदाबाद), 4512 करोड़ (लखनऊ) ऑल कार्गो ग्रुप- 4140 करोड़ (अहमदाबाद), 4304 करोड़ (लखनऊ)
| फोटो - ट्वीटर
ग्लेज़र फैमिली- 4128.65 करोड़ (अहमदाबाद), 4023.99 करोड़ (लखनऊ) हिन्दुस्तान मीडिया- 4275 करोड़ (अहमदाबाद), 4510 करोड़ (लखनऊ) कैप्री ग्लोबल- 4204 करोड़ (अहमदाबाद, लखनऊ)
| फोटो - ट्वीटर