इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (indian premier league 2022 schedule) का उद्घाटन 26 मार्च होगा. पहले मुकाबले में जिन दो टीमों के बीच भिड़ंत होगी, उनके नाम सामने आ चुके हैं. रिपोर्ट के अनुसार 26 मार्च को पहले मुकाबले में मौजूदा चैंपियन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) और दो बार की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के बीच खेला जाएगा.
आईपीएल 2022 का पहला मुकाबला वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा
आईपीएल 2022 का पहला मैच चेन्नई और केकेआर के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैदान पर को चेन्नई सुपर किंग्स ने अपना घरेलू मैदान बनाया है. 2009 में बनाये गये नियम के अनुसार चेन्नई का पहला मुकाबला चेपॉक में होता, लेकिन कोरोना महामारी के चलते केवल 4 मैदान को ही मैच के लिए तैयार किया गया है. जिसमें वानखेड़े स्टेडियम, बब्रोन स्टेडियम, डीवाई पाटील और पुणे में आईपीएल लीग 15 के सारे मुकाबले खेले जाएंगे.
29 मई को खेला जाएगा फाइनल मुकाबला
आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को खेला जाएगा. खबरों के अनुसार फाइनल मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. आईपीएल गवर्निंग काउंसिल की पिछले दिनों हुई बैठक में प्ले-ऑफ के संबंध में कोई फैसला नहीं किया गया है, लेकिन ऐसी संभावना है कि फाइनल की मेजबानी अहमदाबाद में कराया जाएगा.
आईपीएल में पहली बार ग्रप में बंटेंगी टीमें
आईपीएल 2022 में 10 टीमों के शामिल होने के बाद सभी को ग्रुप में बांट दिया गया है. सभी 10 टीमों को दो वर्चुअल ग्रुप में बांटा गया. जिसमें ग्रुप ए में : मुंबई इंडियंस, कोलकाता नाइट राइडर्स, राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल, लखनऊ सुपर जायंट्स. जबकि ग्रुप बी में : चेन्नई सुपर किंग्स, सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पंजाब किंग्स, गुजरात टाइटन्स.