दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा (Kagiso Rabada) ने आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 60वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. आरसीबी के खिलाफ तीन विकेट चटकाते ही रबाडा ने टी20 क्रिकेट में 200 विकेट का आंकड़ा पूरा कर लिया.
टी20 क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बने
टी20 क्रिकेट में कगिसो रबाडा सबसे तेज 200 विकेट लेने दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन गये हैं. रबाडा ने 146 मैचों में 200 विकेट चटकाया. टी20 में सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड अफगानिस्तान के दिग्गज स्पिनर राशिद खान के नाम है. राशिद खान ने केवल 134 मैचों में यह कारनामा किया था. सबसे तेज 200 विकेट लेने के मामले में सईद अजमल हैं, अजमल ने 139 मैचों में यह कारनामा किया है. इस सूची में पाकिस्तान के उमर गुल का नाम भी शामिल है. गुल ने 147 मैचों में टी20 में 200 विकेट लिया. इस सूची में श्रीलंका के पूर्व तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा भी शामिल हैं. उन्होंने 149 मैचों में टी20 क्रिकेट में 200 विकेट लिया है.
पर्पल कैप की रेस में कगिसो रबाडा
आईपीएल 2022 कगिसो रबाडा के लिए अबतक शानदार रहा है. रबाडा ने 11 मैचों में अबतक 21 विकेट ले चुके हैं. जिसमें उन्होंने दो बार 4 विकेट चटकाया है. रबाडा आईपीएल 2022 में सबसे अधिक विकेट लेने वाले तीसरे खिलाड़ी हैं. पहले नंबर पर वानिंदु हसरंगा हैं, जिसने अबतक 23 विकेट चटकाया है, जबकि दूसरे स्थान पर युजवेंद्र चहल ने 12 मैचों में अबतक 23 विकेट लिये हैं. पर्पल कैप की रेस में चौथे स्थान पर हर्षल पटेल हैं. उन्होंने अबतक 12 मैचों में 18 विेकेट लिये हैं.