28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022 Retention: केएल राहुल से पंजाब किंग्स नाराज, रविंद्र जडेजा के निलंबन को कराया याद

पंजाब किंग्स ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि बतौर कप्तान पिछले दो सत्र में केएल राहुल को पूरी आजादी दी गयी, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को छोड़ रहे हैं. पंजाब ने कहा कि अगर नयी टीमों ने उनसे संपर्क किया है तो यह बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के खिलाफ है.

IPL 2022 Retention टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल फ्रेंचाइजी टीम पंजाब किंग्स से अलग हो चुके हैं. पंजाब ने उन्हें रिटेंशन लिस्ट से बाहर कर दिया है.

इधर केएल राहुल के नयी फ्रेंचाइजी टीम लखनऊ के संपर्क में आने की खबर से पंजाब किंग्स नाराज हो गयी है और अपने पूर्व कप्तान को चेन्नई सुपर किंग्स के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के निलंबन की याद दिला दी.

Also Read: केएल राहुल से लेकर राशिद खान तक, IPL 2022 मेगा ऑक्शन से पहले टीमों ने प्रमुख खिलाड़ियों को किया रिलीज

पंजाब किंग्स ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि बतौर कप्तान पिछले दो सत्र में केएल राहुल को पूरी आजादी दी गयी, लेकिन इसके बावजूद वो टीम को छोड़ रहे हैं. पंजाब ने कहा कि अगर नयी टीमों ने उनसे संपर्क किया है तो यह बीसीसीआई के दिशा निर्देशों के खिलाफ है.

Also Read: IPL 2022 Retention: केएल राहुल बन सकते हैं IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, राशिद खान पर भी पैसों की बरसात

केएल राहुल को 2020 सत्र की शुरुआत में आर अश्विन की जगह कप्तान बनाया गया था. उन्होंने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन टीम को प्लेऑफ तक नहीं ले जा सके.

पंजाब टीम के को-ऑनर नेस वाडिया ने कहा, हम चाहते थे कि केएल राहुल टीम में रहें, लेकिन वह ऑक्शन में जाना चाहते हैं. उन्होंने कहा, यदि दूसरी टीमों ने इससे पहले उनसे संपर्क किया है तो यह गलत है.

वाडिया ने केएल राहुल को रविंद्र जडेजा के निलंबन की याद दिलाते हुए कहा, 2010 में रविंद्र जडेजा को एक साल का निलंबन झेलना पड़ा था जो राजस्थान रॉयल्स द्वारा छोड़े जाने से पहले ही दूसरी टीमों से बातचीत कर रहे थे.

नयी टीमों लखनऊ और अहमदाबाद को मंगलवार को रिलीज किये गए खिलाड़ियों में से तीन चुनने के लिये 25 दिसंबर तक का समय है. केएल राहुल के अलावा रविचंद्रन अश्विन, हार्दिक पांड्या, राशिद खान और युजवेंद्र चहल को भी उनकी फ्रेंचाइजी टीमों ने रिलीज कर दिया है. गौरतलब है कि पंजाब ने मयंक अग्रवाल और अर्शदीप सिंह को रिटेन किया है और उसके पास 72 करोड़ रुपये का पर्स है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें