18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: केएल राहुल का हार्टबीट बढ़ाने वाले रिंकू सिंह क्रिकेटर बनने से पहले लगाते थे झाडू-पोछा

रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 66वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच रोमांचक मुकाबला खेला गया. जिसमें लखनऊ की टीम ने केकेआर को 2 रन से हरा दिया. मैच का फैसला आखिरी गेंद पर हुआ. एक समय केकेआर की टीम मैच पर अपना दबदबा बना लिया था. केकेआर को जीत की दहलीज पर पहुंचाने वाले खिलाड़ी खिलाड़ी रिंकू सिंह ( Rinku Singh) की इस समय जमकर चर्चा हो रही है. रिंकू सिंह लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं.

रिंकू सिंह ने बढ़ाया केएल राहुल का हार्टबीट

रिंकू सिंह ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तूफानी बल्लेबाजी की. उन्होंने केवल 15 गेंदों में 2 चौके और 4 छक्कों की मदद से 40 रनों की विस्फोटक पारी खेली. आखिरी ओवर में केकेआर को जीत के लिए 21 रन की दरकार थी. रिंकू ने स्टॉयनिक्स की पहली गेंद पर चौका जमाया और जीत के फासले का कम कर दिया. फिर अगली दो गेंद पर दो छक्का जड़कर केकेआर को जीत की दहलीज पर पहुंचा दिया. लेकिन केकेआर का दिन नहीं था, इसलिए स्टॉयनिक्स की पांचवीं गेंद पर छक्का लगाने की कोशिश में अपना विकेट दे दिया. रिंकू सिंह का असंभव कैच एविन लुईस ने लपका. लुईस ने एक हाथ से कैच लपका. रिंकू सिंह के आउट होने के बाद आखिरी गेंद पर स्टॉयनिक्स ने उमेश यादव को बोल्ड कर दिया और इस तरह लखनऊ की टीम विजयी घोषित हुई. जब रिंकू सिंह चौका और छक्का जड़ रहे थे, तब लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल का चेहरा देखने लायक था. केएल राहुल का हार्टबीट रिंकू ने बढ़ा दिया था.

Also Read: IPL 2022: आखिरी गेंद पर लखनऊ सुपर जायंट्स की रोमांचक जीत के बाद खुशी से झूम उठे गौतम गंभीर, VIDEO VIRAL

बेहद रोचक है रिंकू सिंह ने क्रिकेटर बनने की कहानी

रिंकू सिंह के क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद रोमांचक है. रिंकू सिंह बचपन से पढ़ाई-लिखाई में अच्छे नहीं थे, उनका मन पढ़ाई पर कम और क्रिकेट पर अधिक रहती थी. क्रिकेट के कारण वो 9वीं में फेल भी हो गये थे. उन्होंने एक साक्षात्कार में बताया था कि एक बार उन्हें खेल के कारण पिता के हाथों मार पड़ी थी. हालांकि उसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी और क्रिकेटर बनने का सपना लिये निकल पड़े सफलता की राह पर. 2012 में पिता ने उन्हें मारा भी था. हालांकि खेल के कारण उन्हें मार पड़ी थी, लेकिन उसी क्रिकेट के कारण उन्होंने मोटरसाइकिल भी जीती थी. उसके बाद से पिता ने उन्हें क्रिकेट खेलने से कभी नहीं रोका. उन्हें भी अहसास हो गया था कि उनका बेटा एक सफल क्रिकेटर बन सकता है.

क्रिकेटर बनने से पहले झाड‍ू-पोछा भी मार चुके हैं रिंकू सिंह

रिंकू सिंह सफल क्रिकेटर बनने से पहले काफी झाडू-पोछा भी मार चुके हैं. रिंकू सिंह ने एक बार एक साक्षात्कार में बताया था कि अपने भाई से नौकरी के लिए कहा था, तो उन्होंने साफ-सफाई और झाडू-पोछे का काम दिलाया था.

आईपीएल में रिंकू सिंह की एंट्री

आईपीएल में रिंकू सिंह की एंट्री 2017 में हुई थी. उन्हें केकेआर की टीम ने 10 लाख रुपये में अपनी टीम के साथ जोड़ा था. हालांकि उस सीजन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला. उसके बाद 2018 में केकेआर ने उनके ऊपर 80 लाख रुपये खर्च किये और खेलने का मौका भी दिया. मौजूदा आईपीएल के लिए हुए मेगा ऑक्शन में केकेआर ने रिंकू सिंह को 55 लाख रुपये में खरीदा था. मौजूदा आईपीएल में रिंकू सिंह ने 17 मैच खेलकर 251 रन बनाये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें