आईपीएल 2022 (IPL 2022) में मुंबई इंडियंस का सफर समाप्त हो चुका है. पांच बार की चैंपियन टीम 14 में से केवल 4 मैच ही जीत पायी और 10 मैचों में करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस ने अपनी टीम में 22 खिलाड़ियों को मौका दिया, लेकिन सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर (Arjun Tendulkar) को इस सीजन में भी रोहित शर्मा ने डेब्यू करने का मौका नहीं दिया. अर्जुन तेंदुलकर को पूरा सीजन बैंच पर बैठकर गुजरान पड़ा.
अर्जुन को मौका नहीं मिला तो निराश हुई सारा तेंदुलकर
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू करने का मौका नहीं मिला, तो उनकी बहन सारा तेंदुलकर निराश हो गयीं. मुंबई के आखिरी दो मुकाबले में सारा तेंदुलकर स्टैंड पर नजर आयीं. सारा ने पूरे मैच के दौरान मुंबई कर जर्सी में नजर आयीं और टीम को सपोर्ट किया. हालांकि उन्हें दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में विश्वास था कि उनके भाई अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका जरूर मिलेगा. लेकिन उन्हें निराशा हाथ लगी.
Also Read: IPL 2022 : ‘रातों की नींद गायब नहीं हुई’, अपने फॉर्म को लेकर रोहित शर्मा ने कही ये बातसारा तेंदुलकर ने बाउंड्री के बाहर खड़े अर्जुन की तस्वीर शेयर की, लिखा अपना टाइम आयेगा
सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली सारा तेंदुलकर ने इंस्टा स्टोरी में अर्जुन तेंदुलकर का एक वीडियो शेयर किया. जिसमें अर्जुन बाउंड्री के बाहर खड़े होकर मैच का आनंद उठा रहे थे. अर्जुन के वीडियो के साथ सारा ने कैप्शन में लिखा, अपना टाइम आयेगा. सारा का इंस्टा स्टोरी अब तेजी से वायरल हो रही है.
अर्जुन तेंदुलकर को डेब्यू का मौका नहीं दिये जाने पर नाराज हुए फैन्स
अर्जुन तेंदुलकर को मुंबई इंडियंस की ओर से डेब्यू का मौका नहीं दिये जाने से फैन्स काफी निराश हैं. सोशल मीडिया पर अर्जुन तेंदुलकर लगातार ट्रेंड कर रहे हैं. फैन्स को भी विश्वास था कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आखिरी मुकाबले में अर्जुन तेंदुलकर को जरूर प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जाएगा. लेकिन रोहित शर्मा की अगुआई में मुंबई की टीम ने ऐसा नहीं किया और अर्जुन तेंदुलकर को बेंच पर ही बैठकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़ा. मालूम हो मुंबई इंडियंस ने अर्जुन को 2021 में 20 लाख रुपये में अपनी टीम में शामिल किया था, फिर 2022 मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये में खरीदा था. लेकिन रोहित शर्मा ने दोनों सीजन में उन्हें बाहर ही बैठाकर रखा.