आईपीएल 2022 (IPL 2022) के प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को एक बड़ा झटका लगा है. बीमार सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) पूरे टूर्नामेंट से बाहर हो गये हैं. हालांकि अब भी फ्रेंचाइजी के आधिकारिक बयान का इंतजार है.
दिल्ली के सहायक कोच ने शॉ के बाहर होने की जानकारी दी
पृथ्वी शॉ के हेल्थ अपडेट और टूर्नामेंट से बाहर होने की जानकारी दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच शेन वाटसन ने दी. सहायक कोच शेन वाटसन ने गुरुवार को कहा कि उन्हें पिछले दो हफ्तों से बुखार आ रहा है. शॉ टीम के पिछले तीन मैचों में नहीं खेल पाये हैं.
Also Read: IPL 2022: आकाश चोपड़ा ने रवींद्र जडेजा के बारे में दिया बड़ा बयान, सीएसके के भविष्य पर कही यह बात
कप्तान ऋषभ पंत ने बताया, शॉ हैं टाइफाइड से पीड़ित
दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने भी कहा था कि शॉ को टाइफाइड हो गया है. शॉ को बुखार था और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह एक मई को लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में खेले थे.
वाटसन ने कहा, शॉ का नहीं खेलना हमारा नुकसान
वाटसन ने ‘ग्रेड क्रिकेटर’ से कहा, मुझे नहीं पता कि जांच में क्या पता चला है. उन्होंने कहा, लेकिन उसे पिछले दो हफ्तों से बुखार था इसलिए इसके कारण का पता करना था कि उन्हें क्या हुआ है. वाटसन ने कहा, उनका नहीं खेलना हमारा नुकसान होगा. उम्मीद करता हूं कि वह जल्द ही स्वस्थ हो जायें लेकिन दुर्भाग्य से वह हमारे अंतिम दो मैचों तक फिट नहीं हो सकेंगे.
प्लेऑफ में पहुंचने के लिए दिल्ली को चाहिए 4 अंक
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अगले दोनों मुकाबले जीतने होंगे. एक भी मैच हारने पर दिल्ली की टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. इस समय दिल्ली कैपिटल्स की टीम 12 अंक लेकर प्वाइंट टेबल में 5वें स्थान पर बनी हुई है.