इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (Indian Premier League) का पूरा शेड्यूल बीसीसीआई ने जारी कर दिया है. जिसके अनुसार 26 मार्च को पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) के बीच खेला जाएगा. धोनी की अगुआई में चेन्नई चार बार आईपीएल का खिताब जीता है. जबकि केकेआर भी दो बार चैंपियन रहा. कोलकाता ने 2012 और 2014 में आईपीएल का खिताब जीता था. जबकि 2021 में उपविजेता रहा.
श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने बनाया कप्तान
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व कप्तान श्रेयस अय्यर को अपना नया कप्तान बनाया है. अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपये में अपनी टीम में शामिल किया.
Also Read: श्रेयस अय्यर ने आईपीएल नीलामी के समय के रोमांच पर खोला राज, 2022 सीजन में करेंगे कोलकाता की कप्तानी
कोलकाता नाइट राइडर्स का पूरा शेड्यूल
26 मार्च – चेन्नई सुपर किंग्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – वानखेड़े – 7.30 PM.
30 मार्च – रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम, 7.30 PM.
1 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम पंजाब किंग्स – वानखेड़े स्टेडियम – 7.30 PM.
6 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम मुंबई इंडियंस – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 PM.
10 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम दिल्ली कैपिटल्स – सीसीआई – 3.30 PM.
15 अप्रैल – सनराइजर्स हैदराबाद बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – सीसीआई – 7.30 PM.
18 अप्रैल – राजस्थान रॉयल्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – सीसीआई – 7.30 PM.
23 अप्रैल – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम गुजरात टाइटन्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 3.30 PM.
28 अप्रैल – दिल्ली कैपिटल्स्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – वानखेड़े – 7.30 PM.
2 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम राजस्थान रॉयल्स – वानखेड़े – 7.30 PM.
7 मई – लखनऊ सुपर जायंट्स बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 PM.
9 मई – मुंबई इंडियंस बनाम कोलकाता नाइट राइडर्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 7.30 PM.
14 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद – एमसीए स्टेडियम, पुणे – 7.30 PM.
18 मई – कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम लखनऊ सुपर जायंट्स – डीवाई पाटिल स्टेडियम – 7.30 PM.
कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम और खिलाड़ियों की सैलरी
रिटेन प्लेयर : आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़), सैम विलिंग्स (2 करोड़).
नीलामी में आये खिलाड़ी : पैट कमिंस (7.25 करोड़), श्रेयस अय्यर (12.5 करोड़), नीतीश राणा (8.00 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), चामिका करुणारत्ने (50 लाख), अभिजीत तोमर (20 लाख), अनुकूल रॉय (20 लाख), रसिक डार (20 लाख), बाया इंद्रजीत (20 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़), अमन खान (20 लाख).