25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: उमेश यादव ने आईपीएल में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी बने

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उमेश यादव को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. आईपीएल में 2022 में उमेश यादव अब तक दो बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 8वें मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को 6 विकेट से हरा दिया और प्वाइंट टेबल में टॉप पर कब्जा कर लिया. कोलकाता की जीत में तेज गेंदबाज उमेश यादव (Umesh Yadav) की बड़ी भूमिका रही. उमेश ने 4 ओवर की गेंदबाजी में 23 रन देकर 4 विकेट चटकाये, जिसमें एक ओवर मेडन भी डाला.

उमेश यादव आईपीएल में एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार मैन ऑफ दी मैच बनने वाले पहले खिलाड़ी बने

कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले गये मुकाबले में बेहतरीन गेंदबाजी के लिए उमेश यादव को मैन ऑफ दी मैच चुना गया. आईपीएल में 2022 में उमेश यादव अब तक दो बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं. चेन्नई के खिलाफ पहले मैच भी उमेश यादव को मैन ऑफ दी मैच बने थे. इसके साथ ही उमेश यादव आईपीएल में किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार मैन ऑफ दी मैच बनने वाले खिलाड़ी बने गये हैं. उमेश यादव आईपीएल में अबतक 10 बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं, जिसमें पंजाब के खिलाफ 6 बार चुने गये.

Also Read: KKR vs PBKS IPL 2022: आंद्रे रसल का तूफानी अर्धशतक, कोलकाता नाइट राइडर्स ने पंजाब को 6 विकेट से हराया

किसी एक टीम के खिलाफ सबसे अधिक बार मैन ऑफ दी मैच बनने वाले खिलाड़ियों की सूची

उमेश यादव के अलावा इस सूची में यूसुफ पठान भी शामिल हैं, उन्होंने डेकन चार्जर्स के खिलाफ 5 बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं. इस सूची में रोहित शर्मा भी आते हैं. रोहित शर्मा केकेआर के खिलाफ 5 बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं. वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल भी इस सूची में शामिल हैं. गेल भी केकेआर के खिलाफ 5 बार मैन ऑफ दी मैच रहे हैं.

उमेश यादव ने किया पर्पल कैप पर कब्जा

उमेश यादप ने पर्पल कैप पर कब्जा कर लिया है. उन्होंने अबतक तीन मैचों में 8 विकेट चटकाये हैं. जिसमें चेन्नई के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लिये थे, जबकि आरसीबी के खिलाफ उन्होंने दो विकेट लिये थे. पर्पल कैप की दौड़ में टिम साउथी और वानिंदु हसरंगा भी उमेश यादव के पीछे चल रहे हैं. दोनों ने अबतक 5-5 विकेट लिये हैं.

उमेश यादव की विस्फोटक गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने पंजाब को हराया

उमेश यादव की विस्फोटक गेंदबाजी के दम पर केकेआर ने पंजाब को 6 विकेट से हराया. उमेश यादव ने अपनी घातक गेंदबाजी के दम पर पंजाब को 18.2 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया. फिर केकेआर ने 14.3 ओवर में ही केवल 4 विकेट खोकर 141 रन बनाकर मैच जीत लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें