20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: लखनऊ सुपर जॉयंट्स खिताब जीतने की प्रबल दावेदार, निकोलस पूरन के आने से मजबूत हुई टीम

IPL 2023 Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने आईपीएल नीलामी में निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा है. पूरन के टीम में शामिल होने से टीम और भी मजबूत हो गई है. लखनऊ की टीम ने पिछले सीजन प्ले-ऑफ में जगह बनायी थी.

IPL 2023 Lucknow Super Giants: लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने 2022 में अपना पहला आईपीएल सीजन में शानदार प्रदर्शन किया था. पहले सीजन में ही टीम प्ले-ऑफ में जगह बनाने में कामयाब रही थी, लेकिन फाइनल में नहीं पहुंच सकी. वहीं आईपीएल 2023 के लिए हुए नीलामी में लखनऊ ने निकोलस पूरन को 16 करोड़ रूपये की बड़ी कीमत में खरीदा है. जिसके बाद टीम और भी मजबूत हो गई है. टीम इस बार अपने प्रदर्शन को और सुधारने की कोशिश करेगी और खिताब अपने नाम करने की कोशिश करेगी. तो आइए जानते हैं कितनी मजबूत है लखनऊ की टीम.

टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत

लखनऊ की टीम में क्विंटन डिकॉक और मार्कस स्टॉयनिस के साथ केएल राहुल, दीपक हूडा और आयुष बदोनी की मौजूदगी में टीम का बल्लेबाजी क्रम काफी मजबूत दिखता है. इसमें यदि पूरन को जोड़ दिया जाए तो यह और भी विध्वंसक हो सकती है. पूरन को फिनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है क्योंकि उनके पास तेजी से रन बनाने की क्षमता है और लखनऊ की टीम में निचले क्रम में इस तरह के बल्लेबाजों की कमी है. 

ऑलराउंडर्स और अच्छे गेंदबाजों की भरमार

लखनऊ की टीम में अच्छे बल्लेबाजों के साथ ही ऑलराउंडर्स और अच्छे गेंदबाजों की भरमार है. क्रुणाल पांड्या, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, काइल मेयर्स और रोमारियो शेफर्ड के रूप में कई शानदार ऑलराउंडर टीम में मौजूद हैं. जयदेव उनादकट, नवीन-उल-हक, मोहसिन खान और रवि बिश्नोई के रूप में टीम में बेहतरीन गेंदबाज भी मौजूद हैं जो टीम को अच्छा बैलेंस देते हैं.

लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) की टीम

केएल राहुल, निकोलस पूरन, मार्कस स्टॉयनिस, आवेश खान, क्रुणाल पांड्या, मार्क वुड, क्विंटन डिकॉक, दीपक हुड्डा, रवि बिश्नोई, कृष्णप्पा गौतम, डेनियल सैम्स, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, जयदेव उनादकट, रोमारियो शेफर्ड, नवीन-उल-हक़, यश ठाकुर, मोहसिन खान, आयुष बदोनी, युधवीर सिंह चरक, करण शर्मा, मयंक यादव, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, प्रेरक मांकड़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें