22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2023: आईपीएल से पहले RCB को लगा बड़ा झटका, करोड़ों का खिलाड़ी हुआ बाहर

Will Jacks ruled out of IPL 2023: आईपीएल के आगामी सीजन से पहले आरसीबी की टीम को बड़ा झटका लगा है. टीम के ऑलराउंडर विल जैक्स चोटिल होने के कारण पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

IPL 2023, RCB: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2023 की शुरुआत 31 मार्च से होने वाली है, लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों के चोटिल होकर आगामी सीजन से बाहर होने का सिलसिला लगातार देखने को मिल रहा है. वहीं, अब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टीम को एक बड़ा झटका लगा है. दरअसल, इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी विल जैक्स (Will Jacks) चोटिल होने की कारण आईपीएल 2023 के पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं.

आरसीबी ने ऑक्शन में 3.2 करोड़ मे खरीदा था

विल जैक्स को आरसीबी फ्रेंचाइजी ने पिछले साल दिसंबर महीने में हुए आईपीएल ऑक्शन में 3.2 करोड़ मे खरीदा था. लेकिन अब जैक्स मांसपेशियों में लगी चोट के कारण आईपीएल 2023 के सीजन से बाहर हो गए हैं. जैक्स को यह चोट बांग्लादेश के दौरे पर दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी. इसके ठीक बाद वह स्वदेश वापस लौट गए थे. जिसके बाद अब सभी जांच होने के बाद उनके बाहर होने की खबर सामने आई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, आरसीबी फिलहाल जैक्स की जगह न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल के साथ बातचीत कर रही है.

ब्रेसवेल हो सकते हैं जैक्स का रिप्लेसमेंट

ईएसपीएन क्रिकइंफो की खबर के अनुसार, आरसीबी इस समय न्यूजीलैंड टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी माइकल ब्रेसवेल को रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर शामिल करने का फैसला कर सकती है. बता दें कि ब्रेसवेल आईपीएल नीलामी में एक करोड़ रुपए के बेस प्राइस पर शामिल हुए थे, लेकिन वह अनसोल्ड रहे थे. आईपीएल के आगामी सीजन में आरसीबी की टीम 2 अप्रैल से मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. मई 2019 के बाद से यह उनके घरेलू मैदान एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में उनका पहला मैच होगा.

Also Read: IPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स में सौरव गांगुली ने किया कमबैक, ‘डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट’ की संभालेंगे जिम्मेदारी
टी20 में बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं जेक्स

बता दें कि जैक्स ने हाल ही में इंग्लैंड के लिए सभी प्रारूपों में डेब्यू किया है. उन्होंने बांग्लादेश में अपना वनडे पदार्पण करने से पहले पिछले साल पाकिस्तान दौरे के दौरान अपनी टी20ई और टेस्ट कैप हासिल की थी. उन्होंने इंग्लैंड के लिए अब तक दो टेस्ट खेले हैं, जिसमें 89 रन बनाए हैं और छह विकेट लिए हैं. उन्होंने दो एकदिवसीय मैचों में 27 रन बनाए हैं और एक विकेट लिया है, जबकि दो टी20ई में 40 रन बनाए हैं. छोटे प्रारूप में वह बेहद खतरनाक बल्लेबाज हैं. उन्होंने 109 मैच की 102 पारियों में 29.80 की औसत से 2,802 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और 23 अर्द्धशतक शामिल हैं. टी20 प्रारूप में उनका स्ट्राइक रेट 157.94 है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें