23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2024 से पहले RCB में होगा बड़ा बदलाव, इन दो दिग्गजों की होगी फ्रेंचाइजी से छुट्टी!

RCB Team Management: आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद फैंस की चहेती टीम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है.

आईपीएल 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद फैंस की चहेती टीम रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने अपने मैनेजमेंट में बड़ा बदलाव करने का फैसला किया है. खबर सामने आ रही है कि इस फ्रेंचाइजी ने अपने टीम के डायरेक्टर माइक हेसन और कोच संजय बांगर को उनके पद से हटा दिया है. इसके पीछे की वजह रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर का खराब प्रदर्शन बताया जा रहा है. हालांकि इसके लेकर अभी कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

संजय बांगर और माइक हेसन की होगी छुट्टी

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार आरसीबी आईपीएल 2024 के पहले टीम के डाइरेक्टर माइक हेसन और संजय बांगर को उनके पद से हटाने का ऐलान कर देगी. फ्रेंचाइजी ने नए हेड कोच की तलाश करना भी शुरू कर दिया है. हालांकि आरसीबी ने अपने एंड से अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल अपडेट साझा नहीं की है. आरसीबी के बॉलिंग कोच एडम ग्रिफिथ अपने पद पर बने रहेंगे या नहीं इसे लेकर अभी कोई जानकारी सामने नहीं आई है. आईपीएल 2023 में आरसीबी का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा था और टीम प्लेऑफ में भी क्वालीफाई नहीं कर पाई थी.

पिछले 5 साल से माइक हेसन और बांगर है टीम से जुड़े

आरीसीबी फ्रेंचाइजी के साथ माइक हेसन और संजय बांगर पिछले 5 साल से जुड़े हुए हैं. उनका टीम के सभी खिलाड़ियों के साथ रिश्ते भी अच्छे हैं. हालांकि इसके बाद भी दोनों की जोड़ी आरसीबी को आईपीएल का खिताब नहीं दिला सकी है. दोनों के कोचिंग में आरसीबी का सबसे बेस्ट प्रदर्शन साल 2022 में सामने आया था. उस समय आरसीबी की टीम प्लेऑफ तक पहुंच पाई थी. वहीं इन दोनों की कप्तानी में ही साल 2021 में विराट कोहली ने आरसीबी की कप्तानी से छोड़ी थी.

नए मैनेजमेंट के साथ उतरने की हो रही तैयारी

आरीसीबी फ्रेंचाइंजी आईपीएल 2023 में मिली असफलता के बाद अगले सीजन एक फ्रेश स्टार्ट करना चाहती है. इसे लेकर ही फ्रेंचाइजी ने टीम मैनेजमेंट में बदलाव की योजना बनाई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आरसीबी टीम के हेड कोच के रूप में आरसीबी के पूर्व स्टार बल्लेबाज एबी डीविलियर्स को नियुक्त कर सकती है. एबी डीविलियर्स और विराट कोहली की जोड़ी फैंस को भी खूब रास आती थी. ऐसे में अगर डीविलियर्स टीम के कोच बनते हैं तो वह टीम के लिए काफी बेहतर होगा. हालांकि अभी इसे लेकर कोई ऑफिशियल घोषणा नहीं की गई है.

तीन आईपीएल फाइनल खेलने के बाद भी RCB नहीं जीत सकी टाइटल

आरसीबी की टीम आईपीएल की सबसे पुरानी टीमों में से एक है. साल 2008 से आरसीबी आईपीएल खेल रही है. पिछले 16 सीजन में आरसीबी की टीम तीन बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची है. हालांकि वह एक बार भी आईपीएल का खिताब नहीं जीत पाई है. आरसीबी सबसे पहली बार साल 2009 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी. दूसरी बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम साल 2011 में आईपीएल फाइनल में पहुंची थी. वहीं आखिरी बार आरसीबी ने साल 20016 में आईपीएल का फाइनल खेला था. हालांकि तीन-तीन बार फाइनल खेलने के बाद भी आरसीबी एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर सकी है.

विराट कोहली और फाफ ने मचाया था धमाल

आईपीएल 2023 के दौरान रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलोर की टीम भले ही प्लेऑफ में नहीं पहुंच पाई हो पर टीम के कप्तान फाफ डु प्लेसी और फैंस के चहेते दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली का बल्ला जमकर चला था. विराट ने आईपीएल 2023 के दौरान लगातार दो शतक लगाए थे. कोहली आईपीएल के दौरान अपने विराट फॉर्म में नजर आए थे. वहीं फाफ ने पूरे सीजन हर टीम के गेंदबाजों को जमकर धुनाई की थी. फाफ 16वें सीजन में आरसीबी से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे.

लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी कोच को बदला

आरसीबी के अलावा आईपीएल फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने भी टीम के हेड कोच एंडी फ्लावर को उनके पद से हटाया है. उनकी जगह अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज बल्लेबाज और कंगारू टीम की कोचिंग कर चुके जस्टिन लैंगर को लखनऊ सुपर जाएंट्स का नया कोच बनाया गया है. खबरें यह भी सामने आ रही है कि एंडी फ्लावर के हटने के बाद कई फ्रेंचाइजी उन्हें अपने मैनेजमेंट में शामिल करना चाहती है. हालांकि देखना दिलचस्प होगा कि एंडी फ्लावर किस टीम को ज्वाइन करते हैं.

Also Read: INDW vs BANW: क्यों बांग्लादेश से हारी टीम इंडिया? क्या रहे भारत की शिकस्त के 5 बड़े कारण, जानिए यहां

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें