आईपीएल 2022 की नीलामी के दौरान कोलकाता नाइट राइडर्स ने 21 खिलाड़ियों को खरीदा. श्रेयस अय्यर, पैट कमिंस, नितीश राणा और शिवम मावी कुछ मुख्य खिलाड़ी थे जिन्हें केकेआर ने अपनी टीम में बरकरार रखा. हालांकि, उन्होंने इयोन मॉर्गन को वापस टीम में नहीं चुना और यह खिलाड़ी आईपीएल नीलामी 2022 में अनसोल्ड रह गया. श्रेयस अय्यर को टीम ने सबसे अधिक 12.25 करोड़ में खरीदा.
आईपीएल 2022 की नीलामी से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स के पास पर्स में 48 करोड़ रुपये थे. फ्रेंचाइजी ने इनसे पहले 42 करोड़ रुपये में चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था. दो बार के आईपीएल चैंपियन ने आंद्रे रसेल को 12 करोड़ रुपये, वरुण चक्रवर्ती को 8 करोड़ रुपये, वेंकटेश अय्यर को 8 करोड़ रुपये और सुनील नरेन को 6 करोड़ रुपये में रिटेन किया था.
Also Read: IPL 2022: नीलामी के बाद आईपीएल के सभी 10 टीमों की क्या है स्थिति, यहां देखें खिलाड़ियों की पूरी लिस्ट
आईपीएल 2021 में केकेआर ने शानदार प्रदर्शन किया था. पहले चरण के बाद अंक तालिका में पीछे रहने वाली इयोन मोर्गन की अगुवाई वाली टीम ने वापसी करते हुए प्लेऑफ में प्रवेश किया. बाद में, उन्होंने फाइनल में पहुंचने के लिए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स को भी प्लेऑफ में हरा दिया. हालांकि वे फाइनल में चेन्नई सुपर किंग्स से हार गए थे.
खर्च की राशि : 47.55 करोड़
बची राशि : 45 लाख
विदेशी खिलाड़ी : 08
भारतीय खिलाड़ी : 17
Also Read: IPL Auction 2022: नीलामी के बाद कैसी है पंजाब किंग्स की स्थिति, देखें पूरी टीम और खिलाड़ियों की सैलरी
रिटेन प्लेयर : आंद्रे रसेल (12 करोड़), वरुण चक्रवर्ती (8 करोड़), वेंकटेश अय्यर (8 करोड़), सुनील नारायण (6 करोड़), सैम विलिंग्स (2 करोड़).
नीलामी में आये खिलाड़ी : पैट कमिंस (7.25 करोड़), श्रेयस अय्यर (12.5 करोड़), नीतीश राणा (8.00 करोड़), शिवम मावी (7.25 करोड़), अजिंक्य रहाणे (1 करोड़), रिंकू सिंह (55 लाख), चामिका करुणारत्ने (50 लाख), अभिजीत तोमर (20 लाख), अनुकूल रॉय (20 लाख), रसिक डार (20 लाख), बाया इंद्रजीत (20 लाख), प्रथम सिंह (20 लाख), अशोक शर्मा (55 लाख), एलेक्स हेल्स (1.50 करोड़), रमेश कुमार (20 लाख), मोहम्मद नबी (1 करोड़), उमेश यादव (2 करोड़), अमन खान (20 लाख).