आईपीएल 2022 (Tata IPL Auction 2022) के लिए मेगा ऑक्शन पूरी हो चुकी है. सभी 10 टीमों ने खिलाड़ियों पर बोली लगाकर अपने साथ जोड़ लिया है. मेगा ऑक्शन में 11 खिलाड़ियों पर 10 करोड़ या उससे अधिक की बोली लगी. आपको यहां हम चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) की नयी टीम के बारे में बताने वाले हैं.
कप्तान धोनी से दो खिलाड़ियों की अधिक सैलरी
चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी पर एक बार फिर से भरोसा दिखाया है और उन्हें 12 करोड़ रुपये की सैलरी में रिटने किया. जबकि रिटने में रविंद्र जडेजा को सबसे अधिक 16 करोड़ रुपये की सैलरी में चेन्नई ने रिटेन किया. रिटेन होने वाले तीसरे खिलाड़ी मोइन अली रहे, जिसे टीम ने 8 करोड़ की सैलरी में रखा. जबकि चौथे खिलाड़ी रुतुराज गायकवाड़ को 6 करोड़ रुपये में टीम ने रिटेन किया.
नीलामी में सबसे अधिक दीपक चाहर पर चेन्नई ने लगायी बोली
चेन्नई सुपर किंग्स ने नीलामी में अपने सभी पुराने खिलाड़ियों को लाने की पूरी कोशिश की. जिसमें उन्होंने दीपक चाहर पर सबसे अधिक बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया. चेन्नई ने दीपक चाहर को 14 करोड़ रुपये में खरीदा. जबकि रॉबिन उथप्पा को दो करोड़, ड्वेन ब्रावो को 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा. अंबाती रायुडू को चेन्नई ने 6.75 करोड़ रुपये में खरीदा.
सुरेश रैना रहे अनसोल्ड
आईपीएल 2022 मेगा नीलामी में सबसे आश्चर्यजनक रहा सुरेश रैना का नहीं बिकना. रैना पर दोनों दिन बोली नहीं लगी. चेन्नई सुपर किंग्स ने भी अपने सबसे भरोसेमंद खिलाड़ी को खरीदने के लिए रुची नहीं दिखायी. रैना ने चेन्नई के साथ ही 2008 में आईपीएल सफर की शुरुआत की थी.
देखें चेन्नई सुपर किंग्स की नयी टीम
चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ ( 6 करोड़), अंबाती रायुडू ( 6.75 करोड़), मोइन अली ( 8 करोड़), महेंद्र सिंह धोनी ( 12 करोड़) , रविंद्र जडेजा ( 16 करोड़), शिवम दुबे ( 4 करोड़) , दीपक चाहर ( 14 करोड़), ड्वेन ब्रावो ( 4.40 करोड़), रॉबिन उथप्पा ( 2 करोड़), केएम आसिफ ( 20 लाख), तुषार देशपांडे ( 20 लाख), महेश दीक्षाना ( 70 लाख), एन जगदीसन ( 20 लाख), हरि निशांत ( 20 लाख), सुभ्रांशु सेनापति ( 20 लाख), मुकेश चौधरी ( 20 लाख), सिमरजीत सिंह ( 20 लाख), राजवर्धन हैंगरगेकर ( 1.50 करोड़), भगत वर्मा ( 20 लाख), प्रशांत सोलंकी ( 1.20 करोड़), क्रिस जॉर्डन ( 3.60 करोड़), ड्वेन प्रिटोरियस ( 50 लाख), डेवोन कॉनवे ( 1 करोड़), एडम मिल्ने ( 1.90 करोड़), मिशेल सेंटनर ( 1.90 करोड़).