आईपीएल 2022 (IPL Auction 2022) के लिए राजस्थान रॉयल्स ने अपनी टीम तैयार कर ली है. जिसमें तीन खिलाड़ियों पर फ्रेंचाइजी ने 10 करोड़ या उससे अधिक रुपये खर्च किये हैं. आइये राजस्थान की नयी टीम के बारे में जानें. टीम में किस खिलाड़ी की कितनी सैलरी में शामिल किया गया है.
संजू सैमसन राजस्थान के सबसे महंगे खिलाड़ी
राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़ियों पर सबसे अधिक पैसे लुटाये. जिसमें संजू सैमसन सबसे महंगे खिलाड़ी बने. सैमसन को राजस्थान रॉयल्स ने 14 करोड़ रुपये में रिटेन किया. जबकि जोस बटलर को 10 करोड़ रुपये में रिटेन किया और फिर नीलामी में प्रसिद्ध कृष्णा को 10 करोड़ रुपये में खरीदा.
राजस्थान ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
राजस्थान रॉयल्स ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया. जिसमें संजू सैमसन को 14 करोड़ रुपये, जोस बटलर को 10 करोड़ और यशस्वी जायसवाल को 4 करोड़ की सैलरी में अपनी टीम में शामिल किया.
Also Read: IPL Auction 2022: पहली बार आईपीएल में शामिल गुजरात टाइटंस की टीम के खिलाड़ियों की पूरी सूची और सैलरी
राजस्थान रॉयल्स ने खिलाड़ियों में खर्च किये 61.5 करोड़ रुपये
खर्च की राशि : 61.5 करोड़
बची राशि : 95 लाख
विदेशी खिलाड़ी : 08
भारतीय खिलाड़ी : 16
राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2022 के लिए अपनी टीम में कुल 24 खिलाड़ियों को शामिल किया. जिसमें 8 विदेशी और 16 भारतीय खिलाड़ी हैं. 24 खिलाड़ियों के लिए टीम ने कुल 61.5 करोड़ रुपये खर्च किये. अब टीम के पास कुल 95 लाख रुपये शेष बच गये हैं.
देखें राजस्थान रॉयल्स की नयी टीम
संजू सैमसन (14 करोड़), जोस बटलर (10 करोड़), यशस्वी जायसवाल (4 करोड़), आर अश्विन (5 करोड़), ट्रेंट बोल्ट ( 8 करोड़), शिमरोन हेटमायर (8.50 करोड़), देवदत्त पडिकल (7.75 करोड़), प्रसिद्ध कृष्णा (10 करोड़), युजवेंद्र चहल (6.50 करोड़), रियान पराग (3.80 करोड़), केसी करियप्पा (30 लाख), नवदीप सैनी (2.60 करोड़), ओवेद मकॉय (75 लाख), अनुनय सिंह (20 लाख), कुलदीप सेन (20 लाख), करूण नायर (1.10 करोड़), ध्रुव जुरेल सिंह (20 लाख), कुलदीप यादव (20 लाख), शुभम गढ़ावाल (20 लाख), नाथन कूल्टर नेल्स (2 करोड़), रासी वान डर डुसें (1 करोड़) और डेरेल मिचेल (75 लाख).