13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL 2022: मुंबई इंडियंस ने इस अनजान खिलाड़ी पर क्यों लगाया 8.25 करोड़ का दांव? जानें क्या है कारण

सिंगापुर के क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) पर ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी और अपनी टीम में शामिल किया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए 12 और 13 फरवरी को बेंगलुरु में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया गया. जिसमें कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनपर उम्मीद से अधिक की बोली लगायी गयी. खिलाड़ियों को भी विश्वास नहीं था कि उनपर फेंचाइजी इस तरह से पैसे की बरसात करेंगे. उसी सूची में एक विदेशी खिलाड़ी भी शामिल हैं, जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अनजान चेहरा हैं, लेकिन ऑक्शन में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) की टीम ने करोड़ों रुपये का दांव लगा दिया.

सिंगापुरी खिलाड़ी टिम डेविड पर मुंबई ने लगायी करोंड़ों की बोली

सिंगापुर के क्रिकेटर ऑस्ट्रेलियाई टीम के खिलाड़ी टिम डेविड (Tim David) पर ऑक्शन में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 8.25 करोड़ रुपये की बोली लगायी और अपनी टीम में शामिल किया. इस अनजान विदेशी खिलाड़ी पर इतने रुपये खर्च करने पर सभी हैरान रह गये. टिम डेविड ने अबतक केवल 14 टी20 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 4 अर्धशतक की मदद से 558 रन बनाये हैं, जिसमें उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 92 रन है. इसके अलावा उन्होंने गेंदबाजी में 5 विकेट भी चटकाये. जबकि उन्होंने 88 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 9 अर्धशतक की मदद से 1938 रन और 8 विकेट चटकाये हैं.

Also Read: IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा

टिम डेविड पर लगी 206 गुना अधिक बोली

टिम डेविड जो रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की ओर से एक आईपीएल मैच खेल चुके हैं, उन्हें ऑक्शन में 206 गुना अधिक बोली लगायी गयी. टिम डेविड का ऑक्शन में बेस प्राइस केवल 40 लाख रुपये था. डेविड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 2021 में आईपीएल में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने केवल 1 रन बनाया था. हालांकि उन्हें गेंदबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था.

पोलार्ड के प्रशंसक हैं टिम डेविड, रोहित शर्मा पर कह दी बड़ी बात

टिम डेविड वेस्टइंडीज के तूफानी बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड को अपना रोल मॉडल मानते हैं और उन्हीं की तरह विस्फोटक बल्लेबाजी करना चाहते हैं. उन्होंने मुंबई इंडियंस डॉट कॉम के साथ बातचीत में कहा, पोलार्ड के साथ वो खेलने के लिए उत्साहित हैं. जबकि उन्होंने टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा को विश्वस्तरीय खिलाड़ी बताया. मालूम हो टिम डेविड को बड़े-बड़े शॉट लगाने के लिए जाना जाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें