लसिथ मलिंगा : आईपीएल में सबसे सफल गेंदबाजों की अगर बात होती है, तो श्रीलंका टीम के सबसे सफल गेंदबाज लसिथ मलिंगा का नाम सबसे ऊपर लिया जाता है. उन्होंने मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हुए सबसे अधिक 170 विकेट लिये हैं. जो की आईपीएल में रिकॉर्ड है. उन्होंने 6 बार 4 और एक बार 5 विकेट चटकाये हैं.
अमित मिश्रा : आईपीएल में अमित मिश्रा दूसरे सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए हैं. उन्होंने 150 मैचों में अब तक कुल 160 विकेट लिये हैं. जिसमें उन्होंने 3 बार 4 और एक बार 5 विकेट चटकाये.
पीयूष चावला : पीयूष चावला आईपीएल के तीसरे सबसे सफल गेंदबाज हैं. उन्होंने चेन्नई, पंजाब और केकेआर की ओर से खेलते हुए 164 मैचों में कुल 156 विकेट चटकाये हैं. जिसमें 2 बार 4 विकेट भी शामिल हैं.
ड्वेन ब्रावो : ड्वेन ब्रावो चेन्नई के सबसे सफल ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं. जो न केवल अपने गेंद से बल्कि बल्ले से भी बेहतरीन प्रदर्शन दिखाया है. आईपीएल में ब्रावो चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. उन्होंने 140 मैचों में अब तक 153 विकेट लिये हैं, जिसमें उन्होंने दो बार 4 विकेट चटकाया है.
हरभजन सिंह : टीम इंडिया के पूर्व ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने आईपीएल में भी अपनी गेंदबाजी से खासा प्रभावित किया है. उन्होंने 160 मैचों में अब तक 150 विकेट लिये हैं. जिसमें एक बार 4 और एक बार 5 विकेट भी लिये हैं.
आर अश्विन : आर अश्विन ने भी आईपीएल में अपनी गेंदबाजी से शानदार प्रदर्शन दिखाया है. उन्होंने अब तक 154 मैचों में 138 विकेट लिये हैं. जिसमें एक बार उन्होंने 4 विकेट चटकाये हैं. आईपीएल में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में अश्विन छठे स्थान पर मौजूद हैं.