15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Media Rights से बीसीसीआई को 50000 करोड़ से अधिक की कमाई की उम्मीद

आधार कीमत 32890 करोड़ रुपये है और चतुराई से पैकेज बेचे जाने पर सात अरब डॉलर से अधिक का मूल्य आंका जा सकता है. बोली के दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख दस मई है और ई नीलामी आईपीएल के बाद होगी.

अगले पांच साल के चक्र के लिये आईपीएल मीडिया (IPL Media Rights) अधिकारों से बीसीसीआई (BCCI) को 50000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई हो सकती है क्योंकि ब्रिटेन के स्काई स्पोर्ट्स (sky sports) और दक्षिण अफ्रीका के सुपरस्पोर्ट (Supersport) जैसे अंतरराष्ट्रीय प्रसारकों ने बोली के दस्तावेज खरीदे हैं.

मीडिया राइट्स के लिए इन्होंने दिखायी दिलचस्पी

वायकॉम 18, जी इंटरटेनमेंट , सोनी, ड्रीम्स इलेवन और स्टार (मौजूदा अधिकारधारी) ने भी आईटीटी (इन्विटेशन टू टेंडर) लिये हैं. आईटीटी दस्तावेज लेने के यह मायने नहीं है कि ये चैनल बोली लगायेंगें ही लेकिन बीसीसीआई ने इस बार मीडिया अधिकारों को चार अलग अलग पैकेज में बांट दिया है और पिछली बार की तरह मिश्रित बोली नहीं लगाई जा सकेगी. ऐसे में स्काइ स्पोटर्स और सुपरस्पोर्ट ‘शेष विश्व ‘ टीवी अधिकारों के लिये बोली लगा सकते हैं.

Also Read: IPL 2022 Schedule: अहमदाबाद में होगा आईपीएल का फाइनल, बीसीसीआई ने जारी किया प्लेऑफ का शेड्यूल

आधार कीमत 32890 करोड़ रुपये

इस बार भारतीय उपमहाद्वीप के लिये टीवी अधिकार, डिजिटल अधिकार, 18 मैचों (शुरुआती, सप्ताह के अंत में डबल हेडर, चार प्लेआफ) और शेष विश्व के लिये चार वर्ग बनाये गए हैं. आधार कीमत 32890 करोड़ रुपये है और चतुराई से पैकेज बेचे जाने पर सात अरब डॉलर से अधिक का मूल्य आंका जा सकता है.

Also Read: IPL 2022: 3 साल बाद होगा आईपीएल का समापन समारोह, बीसीसीआई ने जारी किया टेंडर, नियम और शर्तें लागू

बोली दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख दस मई

आईपीएल मीडिया (IPL Media Rights) अधिकारों के लिए बोली के दस्तावेज खरीदने की आखिरी तारीख 10 मई है. जबकि बताया गाय है कि इसके लिए ई नीलामी आईपीएल 2022 के बाद होगी. आईपीएल 2022 का फाइनल मुकाबला 29 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.

Also Read: IPL 2022 Points Table: दो नयी टीम गुजरात और लखनऊ का नंबर एक और दो पर कब्जा, मुंबई और चेन्नई सबसे फिसड्डी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें