20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL की दो नई टीमों से भारतीय ही नहीं बल्कि विदेशी खिलाड़ी भी लूटेंगे खजाना, बनेंगे करोड़पति

IPL New Team Auction 2021: बीसीसीआई ने आईपीएल 2022 के लिए सोमवार को दो नई टीमों की घोषणा कर दी है. लखनऊ और अहमदाबाद आईपीएल के दो नए शहर होंगे.

IPL New Team Auction 2021 : आइपीएल में अब आठ की जगह 10 टीमें होंगी. भारत के इस सबसे बड़े क्रिकेट लीग में लखनऊ और अहमदाबाद की दो नयी टीमें जुड़ गयी हैं. कोलकाता के दिग्गज उद्योगपति संजीव गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग की लखनऊ फ्रेंचाइजी 7090 करोड़ रुपये में खरीदी, जबकि अंतरराष्ट्रीय इक्विटी निवेश फर्म सीवीसी कैपिटल ने अहमदाबाद फ्रेंचाइजी 5600 करोड़ रुपये की बोली लगा कर अपने नाम की. भारतीय क्रिकेट बोर्ड को 2022 से आइपीएल में हिस्सा लेनेवाली दो नयी टीमों से 10 हजार करोड़ रुपये के आसपास मिलने की उम्मीद थी, लेकिन उससे कहीं ज्यादा 12,690 करोड़ रुपये की कमाई हुई.

बता दें कि अगले साल मैगा ऑक्शन होने वाला है जहां खिलाड़ियों पर कापी अधिक बोली लगने वाली है. वहीं दो नई टीमें अहमदाबाद और का IPL में शामिल होने वाली हैं उन्हें भी खिलाड़ियों को अपने साथ जोड़ना होगा. बता दें कि एक टीम में अधिकतम 25 खिलाड़ी रखे जा सकते हैं. इसमें 8 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं. यानी कुल 2 टीमों में 50 खिलाड़ियों को जगह मिल सकती है. इसमें से 34 खिलाड़ी भारत के होंगे. यानी इन खिलाड़ियों पर करोड़ों की बोली लग सकती है. 16 विदेशी भी शामिल हो सकेंगे.

Also Read: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी की आलोचना सचिन तेंदुलकर और राहुल गांधी को नहीं हुई सहन, ट्रोल्स को दिया करारा जवाब

आपको बता दें कि फ्रेंचाइजी को खरीदने की दौड़ में पिछड़ने वाली बड़ी कंपनियों में गौतम अडानी का अडानी समूह शामिल है जिसने लगभग पांच हजार करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. मैनचेस्टर यूनाईटेड का स्वामित्व रखने वाले ग्लेजर और टोरेंट समूह की बोली भी शीर्ष दो बोली में शामिल नहीं रही. 22 कंपनियों ने 10 लाख रुपये का निविदा दस्तावेज खरीदा था, लेकिन नई टीमों का आधार मूल्य दो हजार करोड़ रुपये होने के कारण सिर्फ पांच या छह गंभीर दावेदार ही दौड़ में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें