भारतीय टीम ने आयरलैंड (Ireland vs India) के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज जीत ली है. जिसमें सलामी बल्लेबाज दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने बल्ले से कोहराम मचा दिया. उन्होंने दो मैचों में एक शतक की मदद से सबसे अधिक 151 रन की पारी खेली. शानदार पारी के चलते हुड्डा को मैन ऑफ दी सीरीज और मैन ऑफ दी मैच चुना गया.
दीपक हुड्डा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय में जमाया पहला शतक, विराट कोहली को छोड़ा पीछे
दीपक हुड्डा ने आयरलैंड दौरे पर टी20 अंतरराष्ट्रीय में पहला शतक जमाया. दूसरे टी20 में उन्होंने 57 गेंदों में 9 चौकों और 6 छक्कों की मदद से कुल 104 रन बनाये. इसके साथ ही हुड्डा ने विराट कोहली को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया. कोहली का टी20 अंतरराष्ट्रीय में एक भी शतक नहीं है. हुड्डा शतक जमाने के साथ रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना के क्लब में शामिल हो गये.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाने वाले दीपक हुड्डा बने भारत के चौथे खिलाड़ी
टी20 अंतरराष्ट्रीय में शतक जमाने के मामले में दीपक हुड्डा चौथे भारतीय खिलाड़ी स्थान पर पहुंच गये हैं. दीपक के अलावा भारत की ओर से अब तक टी20 में केवल रोहित शर्मा, केएल राहुल और सुरेश रैना ने शतक लगाया है. रोहित शर्मा ने 4, केएल राहुल ने दो और रैना ने एक शतक लगाया है.
Also Read: Ireland vs India: उमरान मलिक के आखिरी ओवर में चरम पर था रोमांच, हर गेंद के साथ अटक गई थी सांस
दीपक हुड्डा का करियर
दीपक हुड्डा ने अबतक भारत की ओर से 2 वनडे और 5 टी20 मुकाबले खेले हैं. जिसमें वनडे में 55 और टी20 में 172 रन बनाये हैं. जबकि उन्होंने 95 आईपीएल मैचों में 7 अर्धशतक की मदद से 1236 रन बनाये.