काफी बोल्ड हैं ईशान किशन की गर्लफ्रेंड अदिति हुंडिया, देखें ग्लैमरस तस्वीरें

Prabhat khabar Digital

logo_app

इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में तूफानी अर्धशतकीय पारी खेलकर टीम इंडिया को जीत की पटरी पर वापस लाने वाले झारखंड के स्टार क्रिकेटर ईशान किशन इस समय बेहद चर्चा में हैं.

| Aditi Hundia instagram

logo_app

ईशान किशन (ishan kishan) का नाम काफी समय से मॉडल अदिति हुंडिया से जोड़ा जा रहा है.

| Aditi Hundia instagram

logo_app

इंग्‍लैंड के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में जब ईशान किशन ने डेब्यू किया तो उन्हें अदिति ने खास अंदाज में बधाई दी. इंस्‍टाग्राम पर फोटो शेयर करते हुए लिखा था कि मुबारक हो मेरे क्‍यूटी.

| Aditi Hundia instagram

अदिति 2019 के आईपीएल फाइनल मैच के दौरान चर्चा में आयी थी, उस दौरान मुंबई ने चेन्‍नई को हराकर खिताब पर कब्जा किया था. उसके बाद से ही इशान का नाम अदिति से जुड़ने लगा था.

| Aditi Hundia instagram

अदिति एक मॉडल हैं और उन्होंने 2016 में एलिट मिस राजस्‍थान में रनर अप रही थीं.

| Aditi Hundia instagram

इसके बाद उन्‍होंने फेमिना मिस इंडिया राजस्‍थान का खिताब अपने नाम किया. उसी साल वो फेमिना मिस इंडिया 2017 में टॉप 15 में रही.

| Aditi Hundia instagram

उसके बाद अदिति ने 2018 में मिस सुपरनेचुरल का खिताब जीता.

| Aditi Hundia instagram