17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एशेज से पहले ऑस्ट्रेलिया को झटका, इस स्टार क्रिकेटर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे.

Ashes series : ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जेम्स पैटिनसन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया क्योंकि उन्हें लगता है कि फिटनेस से जुड़े मसलों के कारण वह एशेज शृंखला में नहीं खेल पाएंगे.

पैटिनसन अभी 31 वर्ष के हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से 21 टेस्ट और 15 वनडे खेले हैं. वह घरेलू क्रिकेट में विक्टोरिया की तरफ से खेलना जारी रखेंगे.

Also Read: T20 World Cup में पहली बार दिखेगा ऐसा नजारा, डबल जर्सी फॉर्मूला के साथ उतरेंगी ये दो टीमें

पैटिनसन हाल में विक्टोरिया के ट्रायल मैच में चोटिल हो गये थे. उनके घुटने में चोट लगी है. पैटिनसन ने कहा, सत्र से पहले मैं वास्तव में एशेज के लिये दावा पेश करना चाहता था लेकिन आगामी सत्र के लिये मैं जैसी तैयारी चाहता था, मेरी तैयारियां वैसी नहीं रही.

Also Read: T20 World Cup में रोहित शर्मा समेत दुनिया के ये सात क्रिकेटर देंगे चुनौती, जिनके पास सभी विश्व कप का अनुभव

उन्होंने कहा, अगर मैं एशेज का हिस्सा होता तो मुझे स्वयं से और अपने साथियों के साथ न्याय करना पड़ता. मैं उस स्थिति में नहीं पड़ना चाहता हूं जहां मुझे अपने शरीर से जूझना पड़े. यह मेरे और मेरी टीम के लिये अच्छा नहीं होता.

पैटिनसन ने कहा, यह जानते हुए कि मैं अब केवल तीन या चार साल क्रिकेट खेल सकता हूं, मुझे लगा कि उच्च स्तर पर खेलने के बजाय मुझे विक्टोरिया की तरफ से खेलने, इंग्लैंड में कुछ मैच खेलने और अपने परिवार के साथ अधिक समय बिताने पर ध्यान देना चाहिए.

पैटिनसन ने अपने करियर में टेस्ट क्रिकेट में 81 और वनडे में 16 विकेट लिये. उन्होंने दिसंबर 2011 में मिशेल स्टार्क और डेविड वार्नर के साथ न्यूजीलैंड के खिलाफ ब्रिस्बेन में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जनवरी 2020 में न्यूजीलैंड के खिलाफ ही सिडनी में खेला था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें