24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC T20 World Cup टीम से बाहर होने पर छलका जसप्रीत बुमराह का दर्द, स्टार गेंदबाज ने कह दी बड़ी बात

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह आधिकारिक रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गये हैं. बीसीसीआई ने इसकी घोषणा सोमवार को की. वहीं, मंगलवार को बुमराह ने कहा है कि टीम से बाहर होना बेहद निराशाजनक है, लेकिन वह टीम का हौसला बढ़ाते रहेंगे. उन्होंने ट्वीट कर अपनी प्रतिक्रिया दी.

टीम इंडिया के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट के कारण आधिकारिक रूप से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप टीम से बाहर हो गये हैं. उन्हें इस मार्की टूर्नामेंट में नहीं खेल पाने का काफी अफसोस है, लेकिव वह अपनी टीम का हौसला बढ़ाते रहेंगे. बुमराह ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘बेहद निराश हूं कि मैं इस बार टी20 विश्व कप का हिस्सा नहीं बन पाऊंगा, लेकिन अपने प्रियजनों से मिली शुभकामनाओं, सहयोग और समर्थन के लिए आभारी हूं. चोट से उबरने के दौरान मैं टीम का उत्साहवर्धन करता रहूंगा.’

बीसीसीआई ने सोमवार को की पुष्टि

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने सोमवार को कहा था कि जसप्रीत बुमराह आईसीसी टी20 विश्व कप में नहीं खेल पायेंगे जो भारत के लिए बहुत बड़ा झटका माना जा रहा है. बुमराह की अनुपस्थिति निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया में भारत की संभावनाओं को प्रभावित करेगी क्योंकि डेथ ओवरों की गेंदबाजी अभी टीम के लिए सबसे बड़ी चिंता का विषय है. यह तेज गेंदबाज राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में उपचार करा रहा है और बीसीसीआई को उनकी चिकित्सा रिपोर्ट का इंतजार था लेकिन यह तय था कि वह अगले कई महीनों तक क्रिकेट नहीं खेल पायेंगे.

Also Read: जसप्रीत बुमराह ICC टी20 वर्ल्ड कप टीम से हुए बाहर, BCCI इस तेज गेंदबाज को दे सकता है मौका
ठीक होने में बुमराह को लग सकता है 6 माह का समय

बुमराह को पीठ में दर्द के कारण दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वर्तमान टी20 श्रृंखला से बाहर होना पड़ा था. बुमराह पहले भी पीठ दर्द से परेशान रहे हैं. उन्हें 2019 में इसी वजह से तीन महीने तक बाहर रहना पड़ा था लेकिन इस बार उन्हें चार से छह महीने तक बाहर रहना पड़ सकता है. बुमराह ने इस साल भारत की तरफ से तीनों प्रारूपों में समान पांच-पांच मैच जबकि इंडियन प्रीमियर लीग में मुंबई इंडियंस की तरफ से उन्होंने 14 मैच खेले.

बुमराह के बदले किसी गेंदबाज के नाम का ऐलान नहीं

बीसीसीआई ने बुमराह की जगह पर अभी तक किसी खिलाड़ी का चयन नहीं किया है. स्टैंडबाई की सूची में रखे गये तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी यदि कोविड-19 से उबरने के बाद पूरी फिटनेस हासिल कर लेते हैं तो उन्हें टीम में लिया जा सकता है. अगर शमी पूरी तरह से फिट नहीं होते हैं तो फिर दीपक चाहर या मोहम्मद सिराज में से किसी को विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है. भारतीय टीम गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना होगी. विश्वकप 16 अक्टूबर से पहले दौर के मैचों से शुरू होगा जिसमें से चार टीमें सुपर 12 में प्रवेश करेंगी. सुपर 12 के मैच 22 अक्टूबर से खेले जायेंगे.

Also Read: T20 World Cup: जसप्रीत बुमराह की जगह टीम इंडिया के साथ मोहम्मद सिराज और उमरान मलिक जायेंगे ऑस्ट्रेलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें