12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Asia Cup 2023 से पहले टीम इंडिया के लिए बड़ी खुशखबरी, इस सीरीज के जरिए वापसी कर सकते हैं जसप्रीत बुमराह

Jasprit Bumrah: एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम और फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है. स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे. बुमराह जल्द ही मैदान में वापसी करने जा रहे हैं.

Jasprit Bumrah Comeback: एशिया कप 2023 से पहले भारतीय फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह जल्द ही मैदान पर वापसी कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि बुमराह एशिया कप से पहले अगस्त में आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा ले सकते हैं. दरअसल, बुमराह एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप से पहले फॉर्म में लौटना चाहते हैं. उनकी फिटनेस काफी बेहतर हो रही है और वह अच्छा प्रोगरेस कर रहे हैं.

NCA में तेजी से रिकवर कर रहे हैं जसप्रीत बुमराह

गौरतलब है कि जसप्रीत बुमराह लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं. उन्होंने भारत के लिए आखिरी मैच सितंबर 2022 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. बुमराह को पीठ की चोट के कारण बाहर होना पड़ा था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बुमराह तेजी से रिकवर कर रहे हैं और वह अपनी फिटनेस पर भी ध्यान दे रहे हैं. बुमराह की इस साल मार्च में पीठ की सर्जरी हुई थी और उसके बाद से राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (NCA) में रिहैबिलिटेशन पर हैं.


आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में हो सकती है वापसी

एनसीए के एक अधिकारी का मानना है कि उनके फिटनेस को देखते हुए अंदाजा लगाया जा सकता है कि जसप्रीत बुमराह आयरलैंड सीरीज में वापसी कर सकते हैं. नेटवर्क 18 से बात करते हुए एनसीए अधिकारी ने कहा, ‘जसप्रीत बुमराह इस साल अगस्त में होने वाली आयरलैंड सीरीज के लिए बहुत अच्छा दिख रहे हैं. यह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक बड़ी बात होगी और बुमराह को चोट के कारण लंबे समय बाद खेलने का मौका मिलेगा. अगर सब कुछ ठीक रहता है तो बुमराह के मैदान पर उतरने की संभावना है.’

बुमराह की फिटनेस लक्ष्मण और नितिन पटेल की निगरानी में

बुमराह एनसीए प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण और नितिन पटेल की निगरानी में हैं. नितिन खेल विज्ञान और चिकित्सा विभाग के प्रमुख हैं. बुमराह के रिहैब पर एस रजनीकांत की भी करीबी नजर है, जो एनसीए में फिजियो हैं. एक सूत्र ने कहा, ‘हर कोई बुमराह की किसी भी टीम में अहमियत को समझता है. भारतीय टीम हो या फिर आईपीएल में मुंबई इंडियंस.’ बुमराह के साथ श्रेयस अय्यर भी टीम में वापसी को देख रहे हैं. बता दें कि एशिया कप की शुरुआत 31 अगस्त से होगी जबकि ICC का सबसे बड़ा टूर्नामेंट वनडे वर्ल्ड कप साल के अंत में खेला जाएगा. 

Also Read: World Cup 2023: भारत के इस स्टेडियम में नहीं खेलना चाहता पाकिस्तान, PCB वेन्यू में चाहता है बदलाव

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें