21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जसप्रीत बुमराह ने रोहित शर्मा के साथ तालमेल पर खुलकर की बात, कहा- जो चाहता हूं वो करने की आजादी है

रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा हैं. दोनों के बीच काफी अच्छी तालमेल है. रविचंद्रन अश्विन के साथ बतचीत में बुमराह ने कई बातें बतायी. उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा उनपर काफी भरोसा करते हैं. वे जो चाहते हैं, वह करने की उन्हें आजादी है.

दुनिया के बेहतरीन तेज गेंदबाजों में से एक जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा को उनपर हमेशा ही भरोसा करते हैं और उनको चीजें अपने तरीके से करने की आजादी भी देते हैं. जसप्रीत बुमराह पहली बार 2013 में आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलने आए थे. उन्होंने उस समय की कई यादें अपनी साथी खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन के साथ साझा की.

रोहित की कप्तानी में ही खेलना शुरू किया

उन्होंने कहा कि जब वह मुंबई इंडियंस में नये थे तो भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने उन्हें महत्वपूर्ण ओवर गेंदबाजी करने को दिये. जसप्रीत बुमराह ने कहा कि रोहित शर्मा ने उनकी गेंदबाजी के विकास में अहम भूमिका अदा की है. बुमराह ने कहा कि जब मैं टीम में आया था तो रिकी पोंटिंग कप्तान थे और मैं नियमित रूप से नहीं खेल रहा था. मैंने रोहित की कप्तानी में ही ज्यादा खेलना शुरू किया, उन्हें मुझे पर काफी भरोसा था.

Also Read: मैंने रिकी पोंटिंग को दो या तीन बार आउट किया, जसप्रीत बुमराह ने अपने पहले आईपीएल अनुभव साझा किये
रोहित ने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा : बुमराह

बुमराह बताते हैं कि रोहित शर्मा ने मेरे अंदर काफी आत्मविश्वास भरा. रोहित ने मुझे नेट्स पर गेंदबाजी करते हुए देखा कि मेरे अंदर किस तरह का कौशल है इसको परखा. इसके बाद उन्होंने हमेशा मेरा समर्थन किया और हमेशा मुझे कहा कि खुद पर भरोसा रखूं और यहां तक कि शुरूआती चरण में भी उन्हें मुझ पर काफी भरोसा था इसलिए वह मुझे महत्वपूर्ण ओवर देते थे.

मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हैं रोहित-बुमराह

इस तेज गेंदबाज ने कहा कि इससे मुझे लगता कि मैं यह काम कर सकता हूं, कभी कभार आप फिर भी यह मानने की कोशिश कर रहे होते हो कि शायद यही सही फैसला है कि मैं मुश्किल काम कर रहा हूं, लेकिन उन्होंने आपको ऐसी मुश्किल परिस्थिति में डाल दिया कि आप खुद ही इससे बाहर निकलने का तरीका ढूंढ़ लोगे. आईपीएल में 2013 में और फिर 2016 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले बुमराह अब बेहतरीन तेज गेंदबाज बन चुके हैं. रोहित और बुमराह दोनों पांच बार की विजेता मुंबई इंडियंस की इंडियन प्रीमियर लीग में सफलता का पर्याय रहे हैं.

Also Read: IND vs SL: आज आखिरी मुकाबले में रोहित शर्मा एंड कंपनी टी-20 इंटरनेशनल में बना सकती है कई वर्ल्ड रिकॉर्ड
रोहित को मुझपर काफी भरोसा है : बुमराह

रोहित के बारे में बात करते हुए बुमराह ने कहा कि उन्हें अभी तक मुझ पर काफी भरोसा है और अब हम उस जगह पर पहुंच चुके हैं कि वह मुझे बताते ही नहीं कि क्या करना है. वह कहते हैं कि तुम खुद ही खिलाड़ियों को सजाओ और जो बदलाव तुम बताओगे, मैं वैसा करूंगा. उन्होंने कहा कि अब इस तरह का विश्वास बन चुका है. उन्हें यह भरोसा इसलिए है क्योंकि मैंने जिस भी तरह का मैदान सजाने को कहा, उन्होंने वैसा किया और इससे हमारा रिश्ता ऐसा बन गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें