25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं जो रूट, पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान मार्क टेलर ने कर दी भविष्यवाणी

जो रूट ने रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद शतकीय पारी खेलते हुए टेस्ट क्रिकेट में 10 हजार रन का आंकड़ा छू लिया है. इस पारी के लिए उनकी खूब तारीफ हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने यहां तक कह दिया कि रूट सचिन तेंदुलकर का 15,921 रन का रिकॉर्ड भी तोड़ सकते हैं.

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और बल्लेबाज जो रूट ने सोमवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट में शानदार 115 रन की नाबाद पारी खेली. रूट की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हरा दिया है. इंग्लैंड ने इस जीत से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. जो रूट टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में 10,000 रन बनाने वाले एलिस्टेयर कुक के साथ संयुक्त खिलाड़ी बन गये हैं. रूट की इस उपलब्ध पर उन्हें क्रिकेट जगत से बधाइयों मिल रही है.

मार्क टेलर ने कहा, टूट जायेगा सचिन का रिकॉर्ड

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने जो रूट की इस पारी के बाद उनकी तारीफ की और कहा कि रूट, सचिन तेंदुलकर के टेस्ट क्रिकेट में 15,921 रन के सर्वकालिक रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं. उनका कहना यह है कि रूट के पास कम से कम अभी पांच साल और बचे हैं. सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए पांच साल का समय जो रूट के लिए पर्याप्त होगा. रूट करियर के शीर्ष पर हैं उनके लिए 15000 से ज्यादा रन बनाना मुश्किल नहीं होगा.

Also Read: सचिन तेंदुलकर को जानबूझकर गेंद से घायल करना चाहते थे शोएब अख्तर, कई साल बाद हुआ चौंकाने वाला खुलासा
इस मामले में निकले कुक से आगे

जो रूट, एलिस्टेयर कुक की तुलना में तेजी से इस रिकॉर्ड तक पहुंचने वाले इंग्लैंड के सबसे तेज बल्लेबाज भी बन गये हैं. कुक ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए जहां 229 पारियों में खेला, वहीं रूट ने 218 पारियों में इसे हासिल किया. कुल मिलाकर, वह 10,000 टेस्ट रन बनाने वाले 14वें खिलाड़ी हैं और पारी के मामले में मील का पत्थर हासिल करने वाले 10वें सबसे तेज खिलाड़ी हैं.

नासिर हुसैन ने की खूब तारीफ

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान और नासिर हुसैन ने स्काई स्पोर्ट्स से बात करते हुए जो रूट की काफी तारीफ की. उन्होंने कहा कि उन्होंने रूट में हमेशा एक विश्व स्तरीय खिलाड़ी देखा है. उनकी तकनीक काफी हद तक वैसी ही है जो एक उच्च कोटि के खिलाड़ी के पास होनी चाहिए. उनके पास अपने खेल के लिए सीधी लय और प्रवाह है. यह उनके लिए एक सुकून भरा पल होगा, कई हार के बाद ऐसी पारी खेलना बड़ी बात है. बता दें कि जो रूट ने पिछले मुकाबले में हार के बाद इंग्लैंड की कप्तानी छोड़ दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें