14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी डुमिनी ने चुना अपना ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग 11, लेकिन धौनी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को मिली टीम की कप्तानी

दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर जेपी डुमिनी ने अपना ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग 11 चुना है. इस टीम में उन्होंने सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज को चुना है.

दक्षिण अफ्रीका के ऑल राउंडर जेपी डुमिनी ने अपना ऑल टाइम बेस्ट आईपीएल प्लेइंग 11 चुना है. इस टीम में उन्होंने सिर्फ 2 भारतीय बल्लेबाज को चुना है. लेकिन दुनिया भर में अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने वाले विकेट कीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धौनी को उन्होंने अपनी टीम में जगह नहीं दी है, यहां तक कि आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी सुरेश रैना को भी उन्होंने जगह नहीं दी है.

इस टीम में जिन दो भारतीय खिलाड़ियों ने जेपी डुमिनी के बेस्ट प्लेइंग 11 में जगह बनाई है उनमें मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के कप्तान विराट कोहली शामिल हैं. उन्होंने कोहली को ही टीम का कप्तान बनाया है. उनकी इस टीम में डेविड वॉर्नर का भी नाम नहीं है. उन्होंने अपनी टीम में सलामी बल्लेबाज की भूमिका क्रिस गेल को सौंपी है.

उसके साथ पारी की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेट कीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट करेंगे और वही टीम के विकेट कीपर की भी जिम्मेदारी संभालेंगे. तीसरे नंबर पर उन्होंने रोहित शर्मा को रखा है जबकि चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के लिए विराट कोहली आएंगे. जबकि मध्यक्रम संभालने की जिम्मेदारी उन्होंने एबी डिविलयर्स को दिया है.

नंबर 6 और 7 में बल्लेबाजी के लिए किरोन पोलार्ड और आंद्रे रसेल आएंगे, तेज गेंदबाजी की कमान लसित मलिंगा और ब्रेट ली के हाथों में होगी जबकि स्पिन डिपार्टमेंट का पूरा दारोमदार श्रीलंका के स्पिनर मुथैया मुरलीधरण और दक्षिण अफ्रीका के स्पिनर इमरान ताहिर पर होगी.

आपको बता दें कि दक्षिण अफ्रीका के इस राउंडर ने अपने आईपीएल करियर में 83 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने 39.8 की औसत से 2029 रन बनाए हैं. जबकि अगर हम आईपीएल में उनके गेंदबाजी प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 36 की औसत से 23 विकेट लिए हैं जिसमें उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 4 विकेट है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें