टीम इंडिया के पूर्व कप्तान व मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और पूर्व तूफानी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग एक बार फिर से चौकों और छक्कों की बरसात करते नजर आये. हालांकि इसबार दोनों दिग्गजों ने क्रिकेट की पिच पर नहीं बल्कि 'कौन बनेगा करोड़पति 13 (Kaun Banega Crorepati 13) की हॉट सीट पर धमाकेदार प्रदर्शन किया.
| sony tv instagram
वीरु और दादा पर बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन ने सवालों के कई बाउंसर डाले. हालांकि भारतीय टीम के दोनों विस्फोटक बल्लेबाजों ने एक से बढ़कर एक शॉट खेले और सारे सवालों के एक के बाद एक सही जवाब भी दिये. शानदार शुक्रवार के स्पेशल एपिसोड में गांगुली-सहवाग ने चार लाइफ लाइन की मदद से 25 लाख रुपये जीते. हालांकि अमिताभ बच्चन के एक बाउंसर पर सौरव गांगुली और वीरेंद्र सहवाग क्लीन बोल्ड भी हो गये. सवाल भी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से जुड़ा था.
| sony tv instagram
दरअसल अमिताभ ने दोनों दिग्गज क्रिकेटरों से धौनी को लेकर पूछा कि ट्रेविस डाउलिन का विकेट किस पूर्व भारतीय कप्तान का एकमात्र अंतरराष्ट्रीय विकेट है? बॉलीवुड महानायक ने इसके लिए चार ऑप्शन भी दिये. पहला ऑप्शन एमएस धौनी, दूसरा मोहम्मद अजहरुद्दीन, तीसरा सुनील गावस्कर और चौथा ऑप्शन राहुल द्रविड़ था.
| sony tv instagram
लेकिन क्रिकेट के इस सवाल पर सहवाग और गांगुली एक-दुसरे का चेहरा देखने लगे. आखिर में उन्होंने लाइफ लाइन के रूप में एक्सपर्ट की राय ली और सही जवाब एमएस धौनी बताया. दरअसल धौनी ने 2009 चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान वेस्टइंडीज के खिलाड़ी ट्रेविस डाउलिन का विकेट चटकाया था. यह धौनी का एक मात्र अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में विकेट है.
| sony tv instagram
केबीसी में सहवाग और गांगुली ने अपने करियर के कई मजेदार बातें भी शेयर की. जिसमें सहवाग ने अपने कप्तान गांगुली की जमकर खिंचाई भी की. अमिताभ ने वीरु से पूछा कि जब मैदान पर कैच ड्रॉप कर देते थे तो क्या प्रतिक्रिया होती थी. इसपर वीरु ने कहा, डिपेंड करता है कि कोच कौन है ? वीरु ने पूर्व कोच ग्रैग चेपल को लेकर गांगुली की खिंचाई करते हुए एक गाना गुन गुनाया अपनी तो जैसे-तैसे कट जाएगी...आपका क्या होगा...इसपर गांगुली ठहाका लगाकर हंसते हैं.
| sony tv instagram
उसी तरह गांगुली ने भी सहवाग से जुड़ा एक मजेदार किस्सा सुनाया. जिसमें उन्होंने बताया कि एक महत्वपूर्ण मुकाबला भारत का था, जिसमें सहवाग और उन्होंने पारी की शुरुआत की थी. गांगुली ने स्ट्राइक पर सहवाग को समझाया कि एक-एक रन बनाकर पारी को आगे बढ़ाना है और विकेट बचाकर रखना है. सहवाग ने कप्तान की बात सुन ली, लेकिन जैसे ही गेंदबाज ने गेंद डाला सहवाग ने चौका जड़ दिया. इस पर गांगुली ने फिर उन्हें समझाया अब एक चौका लग चुका है, इसलिए आराम से खेलो.
| sony tv instagram
वीरु ने फिर कहा ठीक है, लेकिन दूसरी गेंद को भी बाउंड्री के पार भेज दिया. उसके बाद वीरु ने लगातार पांच गेंदों में पांच चौके जमाये. गांगुली ने मजे लेते हुए कहा, उस समय कप्तान की स्ट्रेटजी पर कोई नहीं चलता था, जैसे वीरु ने किया था. इसपर वहां मौजूद अमिताभ सहित दर्शक भी हंस पड़े.
| sony tv instagram