देवघर: झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के तत्वावधान में अंडर-16 क्रिकेट टूर्नामेंट 2022-23 के तहत देवघर स्थित केकेएन स्टेडियम को ग्रुप-ई का वेन्यू बनाया गया है. रविवार को केकेएन स्टेडियम में देवघर का मुकाबला जमशेदपुर से होगा. जमशेदपुर की टीम देवघर पहुंच चुकी है. इधर, देवघर की टीम ने शाम के समय मीटिंग कर रणनीति बनायी है. मैच के आयोजन को लेकर देवघर जिला क्रिकेट संघ की द्वारा स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गयी है. ग्रुप-ई के तहत 17 अप्रैल को देवघर की टीम फिर साहेबगंज से भिड़ेगी.
देवघर के केकेएन स्टेडियम में देवघर का मुकाबला रविवार को जमशेदपुर से होगा. देवघर की टीम ने शाम के समय मीटिंग कर रणनीति बनायी है. जमशेदपुर की टीम देवघर पहुंच चुकी है. मैच के आयोजन को लेकर देवघर जिला क्रिकेट संघ की द्वारा स्टेडियम में तैयारी पूरी कर ली गयी है. बताते चलें कि ग्रुप-ई में देवघर टीम के अलावा जमशेदपुर, साहेबगंज और खूंटी जिले की टीम शामिल है. ग्रुप-ई के तहत 17 अप्रैल को देवघर की टीम फिर साहेबगंज से भिड़ेगी.
तिथि मैच
18 अप्रैल – खूंटी व जमशेदपुर के बीच
19 अप्रैल – देवघर व खूंटी के बीच
20 अप्रैल – साहेबगंज व जमशेदपुर के बीच
21 अप्रैल – साहेबगंज व खूंटी के बीच