India vs South Africa भारत तीन मैचों की टेस्ट सीरीज और उतने ही मैचों की वनडे सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका पहुंच चुकी है. दौरे की शुरुआत 26 दिसंबर हो रही है. लेकिन टेस्ट सीरीज में उपकप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) नजर नहीं आयेंगे. क्योंकि चोटिल होने की वजह से रोहित टेस्ट सीरीज से बाहर हो गये हैं.
इधर रोहित शर्मा के सीरीज से बाहर होने के बाद टेस्ट टीम की उपकप्तानी को लेकर लगातार सस्पेंस कायम है. लेकिन बीसीसीआई ने सस्पेंस खत्म करते हुए रोहित की जगह केएल राहुल (Kl Rahul) को उपकप्तान बनाये जाने की तैयारी कर ली है.
Also Read: IPL 2022 Retention: केएल राहुल से पंजाब किंग्स नाराज, रविंद्र जडेजा के निलंबन को कराया याद
KL Rahul to don vice-captaincy hat for Test series against SA
Read @ANI Story | https://t.co/edywpAAfFH
#KLRahul pic.twitter.com/nAF34qufcd— ANI Digital (@ani_digital) December 18, 2021
एएनआई के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में केएल राहुल टीम इंडिया के उपकप्तान होंगे. मालूम हो रोहित शर्मा की नेट अभ्यास के दौरान उनके बायें पैर की मांसपेशियों की पुरानी चोट उभर आई और साथ ही उनके हाथ में भी चोट लगी.
इधर रोहित शर्मा की जगह पर भारत ए के कप्तान प्रियांक पांचाल को टेस्ट शृंखला के लिए टीम में शामिल किया है. बीसीसीआई ने बताया था कि टीम इंडिया के उप कप्तान रोहित शर्मा को मुंबई में ट्रेनिंग सत्र के दौरान बायें पैर की मांसपेशियों में चोट लगी. प्रियांक पांचाल को टेस्ट टीम में रोहित शर्मा की जगह शामिल किया गया है.
पांचाल घरेलू क्रिकेट में जाना पहचाना नाम हैं जहां उन्होंने 100 प्रथम श्रेणी मैचों में 24 शतक सहित 7011 रन बनाए हैं. वह पार्थिव पटेल की अगुआई में रणजी ट्रॉफी खिताब जीतने वाली गुजरात टीम के सदस्य रहे और भारत ए के कप्तान हैं.
रोहित शर्मा तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम के हैं अहम खिलाड़ी
रोहित शर्मा का कद टीम इंडिया में काफी बढ़ गया है. तीनों फॉर्मेट में रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है. रोहित शर्मा को सीमित ओवर का कप्तान बनाया गया है. तो उन्हें टेस्ट टीम में उपकप्तानी की भार सौंपी गयी है.