11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानिए भारत के इन दिग्गज क्रिकेटरों का उनके जर्सी नंबर के साथ क्या है कनेक्शन

भारतीय खिलाड़ियों का उनकी जर्सी नंबर के साथ क्या कनेक्शन हैं, क्यों है उनकी ये जर्सी उनके लिए लकी

खिलाड़ियों के जर्सी के पीछे उनका जर्सी नंबर देखकर कई बार आपनें जरूर सोचा होगा कि इन खिलाड़ियों का अपने जर्सी नंबर से क्या कनेक्शन है. यह राज आज भी कई लोगों के लिए अनसुलझा हुआ है. लेकिन आज हम उनके जर्सी नंबर के पीछे की कहानी से पर्दा उठायेंगे और आपको बताएंगे कि क्यों कोई भी खिलाड़ी एक खास जर्सी नंबर ही आज तक पहनता आया है.

महेंद्र सिंह धौनी

धौनी का जर्सी नंबर 7 है. उनके जर्सी नंबर के पीछे का राज है कि उनका जन्मदिन 7 जुलाई को पड़ता है. इसके अलावा हम सभी जानते हैं कि धौनी फुटबॉल भी खेलना पसंद करते हैं. और उनके पसिंदीदा फुटबॉलर जॉर्ज बेस्ट, डेविड बेकहम और क्रिस्टीयानों रोनाल्डो है और रोनाल्डो का जर्सी नंबर 7 है यही कारण है कि धौनी 7 नंबर की जर्सी पहनना पसंद करते हैं क्योंकि वो मानते हैं कि ये नंबर मेरे लिए लकी है.

विराट कोहली

कोहली का जर्सी नंबर 18 है. और कोहली ने इसी जर्सी नंबर के साथ विश्व कप अंडर 19 का खिताब भारत को दिलाया था. इसके बाद कोहली ने हमेशा के लिए इसे अपना लिया है. उनका मानना है कि ये जर्सी का नंबर मेरे लिए लकी है. इसके पीछे एक इमोशनल वजह भी है. वो ये कि उनके पिता की मौत 18 दिसंबर 2006 को हुई थी. और उनके पिता का सपना था कि उनका बेटा भारत की टीम के तरफ से खेले यही वजह है कोहली ने इस नंबर को चुना.

Also Read: कोरोना संकट के बीच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी जाएंगे टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड, लेकिन वेतन में होगी कटौती

आर आश्विन

आश्विन का जर्सी नंबर 99 है. लेकिन आश्विन का फेवरेट नंबर 9 है लेकिन टीम इंडिया के विकेट कीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने 9 नंबर की जर्सी धारण कर लिया इसी वजह से आश्विन को 99 नंबर की जर्सी पहननी पड़ी. आपको बता दें कि आश्विन का रोल नंबर स्कूल में 9 हुआ करता था.

शिखर धवन

शिखर धवन का जर्सी नंबर 25 है. लेकिन उनके इस जर्सी को पहनने का कारण उनकी पत्नी है. जिनका जन्मदिन 25 तारीख को जुलाई महीने में हुआ था. धवन ने अपने करियर के 136 एकदिवसीय मैचों में 17 शतक की मदद से 5688 रन बनाए हैं. धवन अपने इस जर्सी नंबर को अपने फैमिली के लिए भी लकी मानते हैं.

रोहित शर्मा

रोहित शर्मा का जर्सी नंबर 45 है यह इसलिए क्योंकि रोहित जब अंडर19 वर्ल्ड खेलने जा रहे थे तभी उनकी मां ने उनके लिए ये नंबर चुना था. उनकी मां का इसके पीछे तर्क ये है कि यह नंबर उनके लिए अच्छे दिन लेकर आएगा. इस नंबर की खासियत के बारे में रोहित ने अपने एक इन्टरव्यू में खुलासा किया था कि जब मैं अंडर19 वर्ल्ड कप खेल रहा था तब मेरे पास कोई जर्सी नंबर नहीं था लेकिन जब हमलोग सेमी फाइनल पहुंचे तब मैंने अपने लिए 45 नंबर के जर्सी की मांग की लेकिन वो नंबर उस वक्त उपलब्ध नहीं था इस वजह से मैंने मां से कोई मेरे लिए एक नंबर चुनने को कहा तब मां ने मेरे लिए 45 नंबर की ही जर्सी चुनी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें